रायपुर। आज कांग्रेस गौ सत्याग्रह आंदोलन (Congress Cow Satyagraha Movement) कर रही है। इसके मद्देनजर कांग्रेस जगह-जगह प्रदर्शन कर रही है। जिस पर सवाल खड़े करते हुए भाजपा नेता संजय श्रीवास्तव (BJP leader Sanjay Srivastava) ने सवाल किए करते हुए कहा कि बारिश का समय गाय माता को घर ले जाकर सेवा करने का , राजनीति के लिए कांग्रेस गाय माता को तेज बरसात में घसीट रही है इससे निम्न स्तर की राजनीति नहीं हो सकती।कांग्रेस ने फिर अपना चरित्र बेनकाब किया। गौ माता के हत्यारों और तस्करों को संरक्षण देने वाले नौटंकी कर रहे है।
भूपेश बघेल ने कहा कि ने कहा कि SDM मवेशियों के लिए चारा और हमारे खेतों की रखवाली की व्यवस्था करे। कांग्रेस कार्यकर्ता सभी जगह SDM कार्यालय और कलेक्टर कार्यालय में मवेशियों को सौंप रहे हैं। किसानों के खेत में फसलें लहलहाने लगी हैं। ऐसे में समय पर आवारा मवेशियों को रखने के लिए सुविधाएं नहीं की गई, तो किसानों की परेशानी बढ़ जाएगी।
यह भी पढ़ें : Chhattisgarh : गुप्त रूप से ACB की बड़ी कार्रवाई! 200 अफसरों और पुलिस के साथ 4 राज्यों में छापेमारी
यह भी पढ़ें :स्वदेशी मेले का ब्रोशर लांच! CM विष्णुदेव से मिला प्रतिनिधिमंडल
यह भी पढ़ें :कोयला घोटाला : छत्तीसगढ़ ACB का निलंबित IAS समीर विश्नोई के ससुराल में छापा