‘मूणत’ पर कांग्रेस का ‘master stroke’, महापौर ने खोली ‘दस्तावेजी’ पोल!
By : madhukar dubey, Last Updated : January 7, 2023 | 9:00 pm
साइंस कॉलेज मैदान के पास जिस यूथ हब के विरोध में पूर्व लोक निर्माण मंत्री और भाजपा नेता राजेश मूणत धरना देकर बैठे हैं, उसका प्रस्ताव खुद उनकी सरकार में तैयार हुआ था। कांग्रेस ने शनिवार को दस्तावेजों के सहारे भाजपा के स्टैंड पर पलटवार किया है। रायपुर नगर निगम के महापौर एजाज ढेबर और सभापति प्रमोद दुबे ने दस्तावेज जारी कर कहा, पश्चिम विधानसभा क्षेत्र से अपना टिकट बचाने के लिए राजेश मूणत इसके जरिए राजनीतिक स्टंट कर रहे हैं।
कांग्रेस के प्रदेश मुख्यालय राजीव भवन में पत्रकारों से बातचीत में महापौर एजाज ढेबर ने कहा, यूथ हब प्रोजेक्ट राजेश मूणत के मंत्री रहते भाजपा की सरकार के समय स्वीकृत किया गया था। यूथ हब में साइकिल ट्रेक, वेंडिंग जोन, लैण्ड स्कैपिंग आदि बनाने की पूरी कार्य योजना थी। इसके लिये प्राक्कलन, ड्रांइग डिजाईन आदि बनाने का कार्य आदेश ४ जून २०१८ को जारी हुआ था। इसके लिये स्थल चयन स्वयं मंत्री राजेश मूणत एवं तत्कालीन स्मार्ट सिटी लिमिटेड के अधिकारियों, कलेक्टर और एसपी ने किया।
वर्तमान में तत्कालीन सरकार के समय बनाये गये प्लान को ही आगे बढ़ाया गया है। ८० हजार वर्ग फीट के प्रोजेक्ट में ७४ हजार फीट लैंडस्केंपिंग, पार्किग आदि के लिये छोड़ा गया है। वहां पर कोई भी स्थायी निर्माण नहीं हो रहा। रोड विड में किसी भी प्रकार की बाधा नहीं उत्पन्न की जा रही है। एजाज ढेबर ने कहा, राजेश मूणत दोहरे चरित्र के व्यक्ति हैं। वे अपना टिकट बचाने सक्रियता दिखाने धरना दे रहे है।
सभापति प्रमोद दुबे ने कहा, भाजपा अपनी खीझ निकालने के लिये यूथ हब का विरोध कर रही
नगर निगम के सभापति प्रमोद दुबे ने कहा, भाजपा अपनी खीझ निकालने के लिये यूथ हब का विरोध कर रही। यह प्रोजेक्ट खुद उनके समय का था। वे लोग वहां युवाओं को मिलने वाली सुविधा का विरोध कर रहे है। यहां पर रहने वाले युवाओं को सुविधा मिलेगी। रायपुर शहर के लोगो के लिये टहलने का नया स्थान बनेगा। भाजपा को नागरिको की नहीं अपनी राजनीति की चिंता है। वहां पर विश्वविद्यालय में, सांईस कालेज में, एनआईटी में सेमेस्टर की परीक्षाये चल रही हैं। भाजपाई अपनी राजनीति करने वहां पर माइक लगाकर हल्ला मचा रहे। प्रजातंत्र में विरोध और असहमति का अधिकार विपक्ष को है। लेकिन उसका तर्क संगत कारण होना चाहिये। विरोध करना है तो धरना स्थल बूढापारा जायें, अनुमति लेकर धरना दें। यह तो भर्राशाही है बच्चों के हितो के खिलाफ है।
सुशील आनंद शुक्ला बोले, स्काइवॉक घोटाले का मामला दर्ज होते ही सक्रियता दिखा रहे हैं
प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा, भाजपा और राजेश मूणत द्वारा यूथ हब के विरोध की टाईमिंग ही सारे मामले की सच्चाई बयान कर देती है। यूथ हब पिछले चार महीने से बन रहा है। ९०त्न से अधिक काम पूरा होने के बाद इसका विरोध क्यों शुरू किया गया? दर असल जैसे ही स्काइवाक घोटाले की जांच इओडब्लू के द्वारा शुरू किया गया। वैसे ही राजेश मूणत जनता का ध्यान भटकाने के लिये यूथ हब के नाम पर धरने की नौटंकी शुरू कर दिये है। यह अपने घोटाले की जांच से बचने की कवायद है।