रायपुर। कांग्रेस के जनघोषणा के न्याय पत्र की तथ्यात्मक और गूढ़ रहस्यों को खोलते हुए बीजेपी के वरिष्ठ प्रदेश प्रवक्ता केदारनाथ गुप्ता (Senior State Spokesperson Kedarnath Gupta) ने हमला बोला। साथ ही श्री केदार ने छत्तीसढ़ के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में भाजपा के नेताओं की टारगेट किलिंग के लिए एक राजनीतिक पार्टी और नक्सलिसयों के घालमेल को जिम्मेदार ठहराते हुए तार्किक ढ़ग से भाजपा कार्यालय एकात्मक परिसर में आयोजित पत्रकारवार्ता में रखा पक्ष रखते कहा- कांग्रेस का न्याय पत्र (Congress justice letter) ऊपर से झूठ का पुलिंदा है और अंदर राष्ट्र विरोधी चीजें समाहित है।
केदार ने कांग्रेस के न्याय पत्र की गूढ़ रहस्यों को उजागर करते हुए कहा, कांग्रेस ने अपने न्याय पत्र में सैनिकों का अपमान करने वाली बड़ी बात लिखी है कि अगर अग्निवीर का सैनिक चीनी सेना के सामने आएगा तो अग्निवीर सैनिक धाराशाई हो जाएगा।
केदारनाथ गुप्ता ने एक सवाल के जवाब में कहा, अगर किसी एक राजनीतिक कार्यकर्ताओं की हत्याएं लगातार होती हैं। उन्होंने कहा-पखांजूर का मामला किसी से छुपा नहीं है। जब जनपद पंचायत के लिए अध्यक्ष पद के लिए प्रस्ताव आना था तो भाजपा के उपाध्यक्ष और कार्यकर्ताओं की नक्सलियों द्वारा हत्या कर दी गई। श्री केदार ने कहा, वहां पर कवासी लखमा सीधे कहते हैं कि तीर कमान चलाओ, जो इन कांग्रेसियों की हिंसात्मक मानसिकता को दर्शाता है। श्री केदार ने कहा कांग्रेसियों के पास आदिवासियों के विरोध करने का कोई कारण नहीं है। अगर बस्तर का नाम और विकास होता है तो कांग्रेस झुलझुलाती है, जो स्पष्ट रूप से जनता देख रही है। केदार ने कांग्रेस के गारंटी पत्र को आड़े लेते हुए कहा, अगर उसको ठीक से पढ़ा जाए तो उसके अंदर जो दिखाई पड़ता है।
भाजपा प्रदेश प्रवक्ता श्री गुप्ता ने कहा कि पिछले दिनों दिल्ली के रामलीला मैदान में लोकतंत्र बचाने के नाम पर कांग्रेस और इंडी गठबंधन का हुए आंदोलन में कांग्रेस और इंडी गठबंधन के सभी बड़े-बड़े नेता यह बता रहे थे कि देश में लोकतंत्र की हत्या हो रही है। झारखंड के मुख्यमंत्री रहे हेमंत सोरेन को गिरफ्तार किया गया, अब अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार किया गया। केंद्र सरकार इनकी गिरफ्तारी करके विपक्ष को दबा रही है। पूरे इंडी गठबंधन के सारे लोग भ्रष्टाचार के मामले में आरोपित एक मुख्यमंत्री को बचाने में लगे थे और कह रहे थे कि लोकतंत्र की हत्या हो रही है! इसकी आड़ में वे सारे लोग एक भ्रष्टाचारी मुख्यमंत्री को बचाने का प्रयास कर रहे थे।
गुप्ता ने कहा कि अभी परसों उच्च न्यायालय ने यह स्पष्ट रूप से कह दिया कि अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी वैध है, कानून सम्मत है। प्रथमदृष्टया यह स्पष्ट होता है कि शराब घोटाले में उनकी संलिप्तता है।
हाई कोर्ट के इस फैसले के परिप्रेक्ष्य में श्री गुप्ता ने कटाक्ष कर कहा कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस विधायक और नेता प्रतिपक्ष महंत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को डिफाल्टर कहा था। इससे पहले वह नरेंद्र मोदी का लाठी सिर फोड़ने वाले सांसद के तौर पर भूपेश बघेल को जिताने की अपील कर चुके हैं। श्री गुप्ता ने केजरीवाल पर हाईकोर्ट के ताजा फैसले के मद्देनजर यह पूछा कि क्या महंत अब इनको डिफाल्टर कहेंगे? क्या वह यह कहेंगे कि हमारा इंडी गठबंधन डिफाल्टर है जो भ्रष्टाचारियों के साथ खड़ा है।
भाजपा प्रदेश प्रवक्ता श्री गुप्ता ने कहा भ्रष्टाचार के आरोप में गिरफ्तार अरविंद केजरीवाल के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा नहीं देने पर भी सवाल उठाया और कहा कि कांग्रेस आम आदमी पार्टी का समर्थन करती है, आपा के साथ मिलकर लड़ती है। लेकिन जब सत्येन्द्र जैन और मनीष सिसौदिया गिरफ्तार होते हैं, तो उनका इस्तीफा हो जाता है, पर जब ‘अली बाबा’ गिरफ्तार होते हैं तो न उनका इस्तीफा होता है, न ही कांग्रेस इस पर आवाज उठाती है कि हमारा गठबंधन आपके साथ है, इसलिए पाक-साफ रहो, आप भी इस्तीफा दो, तब गठबंधन चलेगा।
यह भी पढ़ें :चुनावी समर : पाकिस्तान-खालिस्तान और कांग्रेस की भाषा एक! शिवरतन शर्मा के तीखे वार