रायपुर। कांग्रेस के विधानसभा घेराव (Congress assembly siege) को लेकर भाजपा के वरिष्ठ नेता संजय श्रीवास्तव (Senior BJP leader Sanjay Srivastava) ने जोरदार हमला बोला। और उन्हाेंने कांग्रेस को एक बड़ी नसीहत देते हुए कहा कि कांग्रेस आज जिस तरीके से मुद्दों के आभाव में विधानसभा का नाकामयाब प्रदर्शन करने जा रही है, वह पूरी तरह से असफल है। क्योंकि कांग्रेस के पास मुद्दों का बड़ा अाभाव है। इसलिए पहले कांग्रेस को विधानसभा और लोकसभा चुनाव में जनता ने उनके नेताओं की काली करतूतों की वजह से सत्ता से बाहर का रास्ता दिखा दिया है। इसलिए पहले हार की समीक्षा कांग्रेस को करनी चाहिए।
अाज कांग्रेस में इतनी फूट है, कोई नेता एक दूसरे का चेहरा देखना पसंद नहीं करता है। ये कांग्रेसी एक परिवार के चलने वाले हैं। गांधी परिवार की चाटुकारिता करके अपनी राजनीति चमकाने वाले लोग, आम जनता के मुद्दों पर कोई संघर्ष नहीं करते हैं। और यही कारण रहा जब भूपेश बघेल जी सरकार में थे, उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बदनाम करने का प्रयास किया और जनता ने भूपेश को ही बदनाम कर सत्ता से बाहर का रास्ता दिखा दिया। कहा, कांग्रेस का जो आज का प्रदर्शन है वह इसलिए है कि कांग्रेस जीवित है, ऐसा संदेश देने के लिए है।
यह भी पढ़ें : ‘नॉलेज बेस्ड सोसायटी’ का बड़ा फंडा! जानिए, विष्णुदेव सरकार की यह ‘बेजोड़’ योजना