‘रमन और मामा’ के बहाने कांग्रेस का BJP पर पोस्टर वार! लिखा, ‘अपराधी संरक्षण योजना’

छत्तीसगढ़ की सियासत में जहां बीजेपी अपराध के मुद्दे पर कांग्रेस को घेरने में जुटी है। वहीं कांग्रेस ने भी BJP पर पलटवार किया है। छत्तीसगढ़...

  • Written By:
  • Updated On - July 28, 2023 / 06:56 PM IST

रायपुर। छत्तीसगढ़ की सियासत में जहां बीजेपी अपराध के मुद्दे पर कांग्रेस को घेरने में जुटी है। वहीं कांग्रेस ने भी BJP पर पलटवार किया है। छत्तीसगढ़ कांग्रेस (Chhattisgarh Congress) ने अपने ट्विटर पर पोस्टर में लिखा है, हर अपराधी की पनाहगार भाजपा की सरकार। उज्जैन में छिपा था 54 करोड़ के चिटफंड घोटाले का अारोपी। खुजराहो में छिपा था महात्मा गांधी को गाली देने वाला कालीचरण। उज्जैन में छिपा था पुलिसकर्मियों का हत्यारा गैंगस्टर विकास दुबे। बुरहानपुर में छिपा था अवैध हथियार का सौदागार गुरदेव सिंह।

इसके के साथ ही कांग्रेस ने रमन और मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर वार करते हुए लिखा, भाजपा के राज में ऐसा क्यों होता है कि हर अपराधी उनके शासित प्रदेश में पनाह लेता है ??।

क्या मोदी जी की सरपरस्ती में मामा ने कोई “अपराधी संरक्षण योजना” शुरू कर दी है जो हर अपराधी मध्यप्रदेश में छिपना बड़ा सेफ समझता है ?@narayan_chandelसाहब पलाश को भी वहीं छिपा रखा है क्या ?

यह भी पढ़ें : भूपेश की ‘दूरगामी’ सोच से बदली श्रमिकों की तकदीर! Tweet…