रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश सरकार के द्वारा 1 नवंबर से धान खरीदी शुरू करने एवं 125 लाख मीट्रिक टन से अधिक धान खरीदी के लक्ष्य रखने के निर्णय का कांग्रेस ने स्वागत किया। मोदी सरकार (Modi government) के द्वारा छत्तीसगढ़ से चावल लेने में की गई कटौती पर प्रदेश कांग्रेस वरिष्ठ प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर (Congress senior spokesperson Dhananjay Singh Thakur) ने कहा कि जब मोदी सरकार को उद्योगपतियों के लिये छत्तीसगढ़ की खनिज संपदा से कोयला, बॉक्साइट, आयरन, ओर, टीन भरपूर मात्रा में चाहिये। केंद्र का खजाना भरने छत्तीसगढ़ से पेट्रोल, डीजल में एक्ससाइज ड्यूटी एवं जीएसटी में हिस्सेदारी चाहिए। लेकिन जब किसानों का जेब भरने की बारी आती है तब चावल खरीदने में कंजूसी करते है? इससे समझ में आता है कि भाजपा नहीं चाहती कि किसान आर्थिक रूप से सक्षम हो, कृषि का क्षेत्र लाभकारी हो, कृषि से रोजगार मिले और किसान के चेहरे में खुशहाली दिखे। क्योंकि किसान जब रोता है तो भाजपा नेता खुश होते हैं भाजपा के उद्योगपति मित्र खुश होते हैं।
प्रदेश कांग्रेस वरिष्ठ प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि मोदी सरकार ने किसानों को धान की लागत मूल्य का डेढ़ गुना समर्थन मूल्य नहीं दिया? 2022 तक किसानों के आमदनी बढ़ाने का वादा था जो पूरा नहीं हुआ है बल्कि मोदी सरकार के किसान विरोधी नीतियों के चलते किसानों की परेशानी तीन गुना बढ़ी है, मोदी सरकार बनने के बाद 16 करोड़ किसान कर्ज में दबे हुए हैं इनके ऊपर लगभग 21 लाख करोड़ रुपए का कर्ज है। मोदी सरकार चंद पूंजीपतियों का लाखों करोड़ों रुपए का कर्ज माफ कर चुकी है लेकिन इन किसानों को कर्ज से मुक्त करने के लिए कोई योजना नहीं बनाई है। भूपेश सरकार ने 20 लाख किसानों का लगभग 11000 करोड़ का कर्ज माफ किया है और 5 साल में 1 लाख 80 हजार करोड़ रुपए किसानों के जेब में डाले भी है।
यह भी पढ़ें : मप्र में भाजपा के पूर्व विधायक ने कांग्रेस का थामा दामन