रायपुर। कांग्रेस (Congress) ने अमित शाह द्वारा आरोप पत्र (Charge sheet by amit shah) जारी करने के दौरान कम जुटी कार्यकर्ताओं की भीड़ पर तंज कसा है। इसमें कुछ मीडिया रिपोर्ट का हवाल देते हुए ट्विटर पर लिखा, भाजपा के कथित “आरोप पत्र” को जारी करने के लिए बुलाए गए अमित शाह के कार्यक्रम के लिए एक मैदान छोड़िए, हॉल तक नहीं भर पाया। आनन-फानन में कार्यक्रम 10 बजे की बजाय 12 बजे कर दिया गया, फिर भी ख़ाली रहा हॉल। सरायपाली में हुई सभा में भी भीड़ न जुट पाने के चलते उड़ीसा से बुलाई गई भीड़। स्पष्ट है कि प्रदेश की जनता ने न सिर्फ़ भाजपा के प्रदेश नेतृत्व को, केंद्रीय नेतृत्व को बल्कि उनके कथित आरोपों को भी सिरे से ख़ारिज कर दिया है। बात हे अभिमान के। छत्तीसगढ़िया स्वाभिमान के
इन खबरों को ध्यान से पढ़िए..
1. भाजपा के कथित “आरोप पत्र” को जारी करने के लिए बुलाए गए अमित शाह के कार्यक्रम के लिए एक मैदान छोड़िए, हॉल तक नहीं भर पाया
2. आनन-फानन में कार्यक्रम 10 बजे की बजाय 12 बजे कर दिया गया, फिर भी ख़ाली रहा हॉल
3. सरायपाली में हुई सभा में भी भीड़ न जुट… pic.twitter.com/NL4rTzfGuR
— INC Chhattisgarh (@INCChhattisgarh) September 3, 2023
यह भी पढ़ें : अरूण साव की चिट्ठी! राहुल गांधी जी! आपने जवाब नहीं दिया!