चुनाव में शराब बांटने की साजिश : 35 पेटी शराब के साथ कांग्रेस प्रत्याशी का भतीजा पकड़ाया

नगरीय निकाय चुनाव के मद्देनजर प्रदेशभर की पुलिस लगातार चेकिंग अभियान चला रही है। इसी कड़ी में पुलिस ने बिलासपुर जिले में शराब का जखीरा पकड़ा

  • Written By:
  • Updated On - February 4, 2025 / 06:59 PM IST

रायपुर। नगरीय निकाय चुनाव के मद्देनजर प्रदेशभर की पुलिस लगातार चेकिंग अभियान (checking campaign)चला रही है। इसी कड़ी में पुलिस ने बिलासपुर जिले में शराब का जखीरा पकड़ा है। 35 पेटी शराब सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार(Four accused arrested along with 35 boxes of liquor) किया गया है। पूछताछ के बाद बलौदाबाजार नगर पालिका के अध्यक्ष कांग्रेस प्रत्याशी सुरेंद्र जायसवाल के भतीजे नितिन जायसवाल को भी गिरफ्तार किया गया है।

जानकारी के अनुसार, पुलिस और एसीसीयू की टीम ने कोटा-बिलासपुर मुख्य मार्ग पर चेकिंग के दौरान दो संदिग्ध वाहन स्कॉरपियो और मारुति अर्टिगा को रोका। तलाशी लेने पर दोनों गाडिय़ों से 18-16 पेटी गोवा व्हिस्की बरामद हुई। शराब की पेटियां मध्यप्रदेश के भालूमाड़ा से तस्करी कर लाई जा रही थी। पुलिस ने दोनों वाहन और चार मोबाइल फोन जब्त कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

कांग्रेस प्रत्याशी का भतीजा भी गिरफ्तार

गिरफ्तार आरोपी चिरमिरी निवासी शिवप्रसाद यादव (27), सोनू गुप्ता (30), दिनेश गुप्ता (33), दिवाकर उर्फ विक्की गुप्ता (43) ने बताया कि, बलौदाबाजार के नितिन जायसवाल ने शराब मंगवाई है। इसके बाद पुलिस नितिन जायसवाल को भी गिरफ्तार कर लिया। नितिन जायसवाल बलौदाबाजार में कांग्रेस के नगर पालिका अध्यक्ष प्रत्याशी सुरेंद्र जायसवाल का भतीजा भी है।

चुनाव में खपाने के लिए शराब मंगवाने की आशंका

आशंका जताई जा रही है कि, नितिन जायसवाल जो बलौदाबाजार के कांग्रेस प्रत्याशी सुरेंद्र जायसवाल का भतीजा है उसने शराब की ये पेटियां चुनाव में मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए खपाने के लिए मध्यप्रदेश से मंगवाया था, जिसे पुलिस ने बिलासपुर में पकड़ लिया। फिलहाल सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है।

यह भी पढ़ें :  चुनावी समर : सीएम सलाहकार पंकज झा का मास्टर स्ट्रोक, कहा-संस्थापक एओ ह्यूम को घोषणा पत्र समर्पित करे कांग्रेस