रायपुर। नगरीय निकाय चुनाव(Municipal elections) में मिली बड़ी हार के बाद कांग्रेस के पूर्व विधायक कुलदीप जुनेजा(Former Congress MLA Kuldeep Juneja) ने भी पीसीसी चीफ दीपक बैज के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। उन्होंने प्रदेश नेतृत्व में बदलाव की मांग उठाई थी। लेकिन, उनके इस बयान को पार्टी ने अनुशासनहीनता मानते हुए उन्हें नोटिस जारी किया गया था। नोटिस मिलने के बाद उन्होंने अब सफाई भी दी है।
पीसीसी से नोटिस मिलने के बाद पूर्व विधायक कुलदीप जुनेजा ने कहा कि, मैने संगठन में बदलाव की बात कही है। हम चार चुनाव हार गए हैं, तो अब बचा ही क्या है? मैने व्यक्तिगत किसी का नाम नहीं लिया और ना लूंगा। संगठन मतलब पूरा संगठन, आज भी कहता हूं कि, संगठन में बदलाव परिवर्तन होना चाहिए। मुझे अकेले टारगेट क्यों कर रहे है?
उन्होंने आगे कहा कि, हार के बाद कई लोगों के बयान आए हैं। सोशल मीडिया में भी हार के बाद इस्तीफे की मांग कर रहे है। लेकिन अकेले मुझे नोटिस दिया गया। इसके पीछे क्या कारण है? मै कल तक नोटिस का जवाब जरूर दूंगा।
कांग्रेस के पार्षद प्रत्याशियों ने पूर्व विधायक कुलदीप जुनेजा के निष्कासन की मांग की है। उन्होंने चुनाव के समय भीतरघात करने का आरोप लगाया है। पूर्व पार्षद राधेश्याम विभार, कामरान अंसारी ने प्रभारी महामंत्री मलकीत सिंह गेंदू से शिकायत की है।
यह भी पढ़ें : CHHATTISGARH : अब 24 &7 खुली रह सकेंगी दुकानें, नया अधिनियम लागू