छत्तीसगढ़। सेवानिवृत्त IAS अफसर डाॅक्टर आलाेक शुक्ला (IAS officer Dr. Alek Shukla) के संविदाकाल को एक साल के लिए राज्य सरकार (State government) बढ़ा दिया है। गौरतलब है कि तीन साल पूर्व उन्हें राज्य सरकार ने संविदा नियुक्ति दी थी।
वे सन 1986 बैच के आईएएस हैं। इन्होंने अपने कई महत्वपूर्ण पदों पर रहे हैं। वैसे इनकी गिनती काबिल अफसरों में होती है। यही वजह है कि इन पर भूपेश सरकार ने भरोसा जताया। क्योंकि सरकार की चल रही महत्वपूर्ण योजनाओं को साकार करने में इनका बड़ा अहम रोल रहा है। उनकी संविदा अवधि 31 मई को खत्म हो गई थी। जिसे आज बढ़ा दिया गया है। सरकार ने उनकी संविदा अवधि एक साल और बढ़ाने का फैसला लिया है। सूत्रों के हवाले से खबर है सीएम भूपेश बघेल की सहमित के बाद विधिवत आदेश जारी हुआ।
प्रमुख सचिव डॉ. शुक्ला स्कूल शिक्षा के साथ- साथ कौशल विकास और व्यापम चेयरमैन का भी दायित्व संभाल रहे हैं। इससे पहले आबकारी सचिव निरंजन दास को एक साल की संविदा नियुक्त दी गई थी। इसी तरह सीएम के सचिव डीडी सिंह भी साल भर की संविदा नियुक्ति दी गई है।
इनपुट (भोजेंद्र वर्मा)
यह भी पढ़ें : Untold Story : साजिशों के झंझावतों से आगे IAS अनिल टुटेजा! लिखी विकास की पटकथा