कोयले में भ्रष्टाचार! BJP ने छेड़ा कांग्रेस के ‘बिलासपुर प्रत्याशी’ पर कार्टून वार
By : hashtagu, Last Updated : April 5, 2024 | 3:08 pm
रायपुर। लोकसभा चुनाव में जहां विपक्षी पार्टियां एक-दूसरे पर निशाना साधने में नहीं चूक रही है। ऐसे में बीजेपी ने भी चुनावी समर में अपने तरकश से सियासी तीर कमान लिए वार करती दिख रही है। वैसे बीजेपी के तरकश में जहां कांग्रेस के कई घोटालों के तीर मौजूद हैं। वहीं कांग्रेस के सिर्फ भ्रष्टाचार में जांच करने वाली संवैधानिक एजेंसियों पर सवाल उठाने के अलावा कुछ नहीं दिखता है। इसके नजीर के तौर पर आज कांग्रेस की जनघोषणा पत्र को जारी करते हुए जिस तरीके से राष्ट्रीय अध्यक्ष खड़गे ने भ्रष्टाचार पर हो रही कार्रवाई होने का दर्द भी बयां किया और अपील की मेरा साथ। इधर छत्तीसगढ़ बीजेपी भी चुनावी माहौल में फुलफार्म में आ गई है।
- अाज BJP ने कोयला लेवी घोटाले में ईडी चार्जशीट में शामिल कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी देवेंद्र यादव (Congress Lok Sabha candidate Devendra Yadav) पर सोशल मीडिया पर निशाना साधा है। अपने एक्स एकाउंट में कार्टून के माध्यम से बिलासपुर प्रत्याशी पर वार छेड़ते हुए तंज कसते हुए लिखा, बिलासपुर वालों, इस कांग्रेस प्रत्याशी को हर तरफ कोयला ही कोयला दिखता है।” वैसे देखा जाए तो कांग्रेस की प्रदेश सरकार के दौरान हुए भ्रष्टाचार के मुद्दे पर कांग्रेस घिरती ही जा रही है।
बिलासपुर वालों, इस कांग्रेस प्रत्याशी को हर तरफ कोयला ही कोयला दिखता है। pic.twitter.com/hiPkWsmIWC
— BJP Chhattisgarh (@BJP4CGState) April 5, 2024
यह भी पढ़ें : महंत के बचाव में उतरे भूपेश बघेल! कहा-उनका ‘आशय’ घमंड तोड़ने का था
यह भी पढ़ें : भूपेश बघेल का बैलेट से चुनाव कराने का फॉर्मूला फेल




