रायपुर। छत्तीसगढ़ कांग्रेस के PCC चीफ दीपक बैज (Congress PCC Chief Deepak Baij) के नेतृत्व में गायों की मौत और आवारा पशुओं की बढ़ती समस्या को लेकर प्रदेशस्तरीय गौ सत्याग्रह (Country Level Cow Satyagraha) कर रही है। कांग्रेसी गायों को लेकर कहीं कलेक्ट्रेट तो कहीं एसडीएम कार्यालय ले जा रहे हैं। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि साय सरकार ने गौठानों को बंद कर दिया है, जिससे मवेशी सड़कों पर घूम रहे हैं। पाटन में SDM कार्यालय में मवेशियों को सौंपा गया।
भूपेश बघेल ने कहा कि ने कहा कि SDM मवेशियों के लिए चारा और हमारे खेतों की रखवाली की व्यवस्था करे। कांग्रेस कार्यकर्ता सभी जगह SDM कार्यालय और कलेक्टर कार्यालय में मवेशियों को सौंपा। किसानों के खेत में फसलें लहलहाने लगी हैं। ऐसे में समय पर आवारा मवेशियों को रखने के लिए सुविधाएं नहीं की गई, तो किसानों की परेशानी बढ़ जाएगी। इसके अलावा प्रदेश के अन्य जिलों में कांग्रेस ने पटाखे छोड़कर विरोध जताया। मवेशियों को लेकर एसडीएम पहुंचे थे। इधर रायपुर में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज और महापौर एजाज ढेबर सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ पहुंचे। जहां कार्यकार्ताओं ने जमकर प्रदर्शन किया।