डिप्टी सीएम अरुण साव से मिले क्रिकेटर सुरेश रैना! छत्तीसगढ़ प्रीमियर लीग पर की विस्तार से चर्चा
By : hashtagu, Last Updated : May 20, 2024 | 2:17 pm
- डिप्टी CM के साथ ही खेल संघ के पदाधिकारियों के साथ उन्होंने चर्चा की। ये भी बताया कि छत्तीसगढ़ में होने जा रहे एक खास कार्यक्रम से वो जुड़े हैं। इसके तहत रायपुर में प्रोफेशनल क्रिकेट इवेंट्स होंगे और प्रदेश के खिलाड़ियों को अच्छा मंच मिलेगा।
सामाजिक और व्यापारिक संस्थाएं मिलकर IPL की तर्ज पर छत्तीसगढ़ प्रीमियर क्रिकेट लीग का आयोजन कर रही हैं। रायपुर में इसके मैच होंगे। इस कार्यक्रम की औपचारिक जानकारी देने ही रैना अरुण साव के बंगले पहुंचे थे।
कोहली और धोनी को लेकर कहा..
मीडिया से बातचीत में सुरेश रैना ने कहा कि, छत्तीसगढ़ क्रिकेट प्रीमियर लीग शुरू होने वाली है। क्रिकेट लीग की तैयारियों को लेकर रायपुर आया हूं। छत्तीसगढ़ में इस लीग से क्रिकेट को बढ़ावा देने का प्रयास किया जाएगा।
वहीं रैना ने IPL में RCB से मिली हार के बाद CSK के बाहर होने पर कहा कि, CSK के पास 5 ट्रॉफी हैं। अब विराट कोहली भी क्वालिफाई करें। कोहली हिंदुस्तान का उभरता सितारा हैं और महेंद्र सिंह धोनी को अगले साल आप फिर IPL खेलते देखेंगे।
यह भी पढ़ें : डिप्टी सीएम अरुण साव से मिले क्रिकेटर सुरेश रैना! छत्तीसगढ़ प्रीमियर लीग पर की विस्तार से चर्चा