रायपुर। शासन द्वारा बीजेपी के पूर्व विधायकों (Former BJP MLA) की सुरक्षा में कटौती (Cut Security) करने का मामला गरमा गया है। चुनाव नजदीक है, इसकी तैयारियों के लिहाज से अभी से ही शासन ने इनकी सुरक्षा में कटौती कर दी है। इसके विरोध में बीजेपी के पूर्व विधायकों का एक दल राज्यपाल से मिला। जहां उन्हाेंने अपनी सुरक्षा से जुड़े बिंदुआें को रखा।
जानकारी के अनुसार सुरक्षा में कटौती के विरोध में राज्यपाल से मिलने के लिए ये सभी पूर्व विधायक पहुंचे और सुरक्षा बढ़ाने की मांग कर रहे हैं। पूर्व MLA सुभाऊ कश्यप, भोजराज नाग, पिंकी ध्रुव, लच्छू राम कश्यप सहित 5 पूर्व MLA राज्यपाल से मिले है। इन सभी ने चुनाव के समय सुरक्षा में कटौती करने पर चिंता जताई है। बता दें कि BJP के ये सभी पूर्व विधायक नक्सल प्रभावित इलाके से आते है। ऐसे में उनकी सुरक्षा में कटौती करना बेहद चिंताजनक विषय है।
इनपुट (भोजेंद्र वर्मा)
यह भी पढ़ें : अब ‘छत्तीसगढ़’ के किसान धान ही नहीं, गेहूं, अलसी, मसूर की खेती में भी अव्वल!