दलाई लामा आएंगे छत्तीसगढ़! भूपेश ने भेजा न्योता
By : madhukar dubey, Last Updated : July 2, 2023 | 2:38 pm
धर्मशाला में दलाई लामा से भेंट के दौरान सिरपुर विशेष क्षेत्र विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष जग्गी ने सीएम भूपेश को बताया कि बौद्ध विरासत सिरपुर को विकसित करने के साथ वर्ल्ड हेरिटेज के रूप में स्थापित किया जा सकता है। जग्गी ने दलाई लामा को बताया कि मुख्यमंत्री ने उन्हें गुरूग्राम सिरपुर में 6 से 9 सितंबर 2023 को आयोजित होने वाले वर्ल्ड बुद्धिस्ट मीटिंग में आमंत्रित किया है। बता दें कि अंतराष्ट्रीय पर्यटन मानचित्र पर सिरपुर अपनी ऐतिहासिक और पुरातात्विक महत्ता के कारण आकर्षण का केंद्र हैं। यह पांचवी से आठवीं शताब्दी के मध्य दक्षिण कोसल की राजधानी थी। यह स्थल पवित्र महानदी के किनारे पर बसा हुआ हैं। सिरपुर में सांस्कृतिक और वास्तुकौशल की कला का अनुपम संग्रह हैं और यहां प्रदेश में अब तक का सबसे बड़ा बौद्ध स्थल मिला है।
सिरपुर विशेष क्षेत्र विकास प्राधिकरण के प्रतिनिधिमंडल ने बौद्ध धर्म गुरू श्रीं दलाई लामा जी को आज धर्मशाला पहुंचकर मेरा निमंत्रण दिया है।
हमने श्री दलाई लामा जी को गुरूग्राम सिरपुर में 6 से 9 सितंबर 2023 को आयोजित होने वाले वर्ल्ड बुद्धिस्ट मीटिंग के लिए आमंत्रित किया है।… pic.twitter.com/lI1ouaLvoD
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) July 1, 2023
यह भी पढ़ें : सुशील बोले, राजनाथ सिंह कांग्रेस के घोषणा पत्र को ‘गंगाजल’ से जोड़कर गंगा मैय्या का अपमान किया