पुलिस विभाग में मुख्य लिखित परीक्षा की तिथि घोषित!, भूपेश का Tweet
By : madhukar dubey, Last Updated : May 10, 2023 | 8:19 pm
रायपुर। भूपेश बघेल ने अपने ट्विट में जानकारी दी है। छत्तीसगढ़ पुलिस (chhattisgarh police) में सेवाएं देने के इच्छुक युवाओं के लिए खुशख़बरी, इंतजार हुआ ख़त्म मुख्यमंत्री श्री @bhupeshbaghel के निर्देशानुसार सूबेदार, उप निरीक्षक और प्लाटून कमांडर के 975 रिक्त पदों के लिए “मुख्य लिखित परीक्षा” की तिथियां घोषित। इसके लिए काफी लंबे समय से युवाओं को इंतजार था।
परीक्षा की तिथि देखें
छत्तीसगढ़ पुलिस में सेवाएं देने के इच्छुक युवाओं के लिए खुशख़बरी, इंतजार हुआ ख़त्म
– मुख्यमंत्री श्री @bhupeshbaghel के निर्देशानुसार सूबेदार, उप निरीक्षक और प्लाटून कमांडर के 975 रिक्त पदों के लिए "मुख्य लिखित परीक्षा" की तिथियां घोषित।#ChhattisgarhPolice#JobsinChhattisgarh… pic.twitter.com/Hv2teyTtIq— CMO Chhattisgarh (@ChhattisgarhCMO) May 10, 2023
यह भी पढ़ें : BIG NEWS: मुख्य लिखित परीक्षा के लिए High Court में कैविएट दायर!





