संचालन समिति की बैठक से पहले सीडब्ल्यूसी चुनाव टालने का फैसला : कांग्रेस

By : hashtagu, Last Updated : February 24, 2023 | 10:15 am

रायपुर, 24 फरवरी (आईएएनएस)| छत्तीसगढ़ के रायपुर में शुक्रवार को कांग्रेस अधिवेशन (Congress Plenary) की शुरूआत संचालन समिति की बैठक के साथ होगी, जो बैठक के एजेंडे पर फैसला करेगी। सूत्र बताते हैं कि, कांग्रेस वकिर्ंग कमेटी (सीडब्ल्यूसी) के चुनावों के लिए प्लेनरी फैसला कर सकती है, लेकिन इसे कुछ महीनों के लिए टाला जा सकता है और बाद में चुनाव हो सकते हैं।

शुक्रवार को संचालन समिति की बैठक सुबह व विषय समिति की बैठक शाम को होगी। कांग्रेस ने गुरुवार को कहा कि वह सीडब्ल्यूसी के लिए चुनाव कराने को तैयार है, जहां 12 सदस्य चुने जाते हैं।

कांग्रेस महासचिव संचार प्रभारी जयराम रमेश ने कहा, संचालन समिति की बैठक और इस मुद्दे पर निर्णय लेने के बाद हम इसके बारे में स्पष्ट रूप से कह सकते हैं .. पार्टी सीडब्ल्यूसी चुनाव के लिए पूरी तरह से तैयार है।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस ही एकमात्र ऐसी पार्टी है जो चुनाव करा रही है और हाल ही में पार्टी का अध्यक्ष चुना गया है।

पार्टी के 1,338 निर्वाचित और 487 सहयोजित अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य हैं, जो पूर्ण सत्र में भाग लेंगे, लेकिन पार्टी संविधान के अनुसार, केवल निर्वाचित सदस्य ही सीडब्ल्यूसी के चुनावों में मतदान कर सकते हैं।