दीपक बैज का वार! बोले, नरेंद्र मोदी ‘भ्रष्टाचारियों’ के संरक्षक, कैग की रिपोर्ट में उजागर

By : madhukar dubey, Last Updated : August 16, 2023 | 9:02 pm

रायपुर। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं सांसद दीपक बैज (Congress President and MP Deepak Baij) ने कहा कि नरेंद्र मोदी भ्रष्टाचारियों के संरक्षक (Narendra Modi patron of the corrupt) हैं सीएजी की रिपोर्ट मोदी सरकार की भ्रष्टाचार को उजागर कर दिया है आयुष्मान योजना में धांधली, भारतमाला परियोजना एवं द्वारका एक्सप्रेसवे में घोटाला, अयोध्या डेवलपमेंट प्रोजेक्ट में घोटाला गड़बड़ियां, ग्रामीण विकास मंत्रालय ने वृद्ध, विकलांग और विधवा पेंशन योजनाओं के पैसे को प्रचार-प्रसार में खर्च कर दिया। यह सारे घोटाले नरेंद्र मोदी के नाक के नीचे उनके संरक्षण में हो रहा है।

नरेंद्र मोदी को सिर्फ अड़ानी अंबानी परिवार की चिंता देश की करोड़ों परिवार से कोई सरोकार नही

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं सांसद दीपक बैज ने कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार की नीतियों से देश के दो परिवार को लाभ हो रहा है दो परिवार की संपत्तिया दिन दुगनी रात चौगुनी बढ़ रही है एक अंबानी परिवार, दूसरा अदानी परिवार और मोदी सरकार के गलत नीतियों का प्रभाव देश के करोड़ों परिवारों के ऊपर पड़ रहा है, मोदी सरकार और भाजपा दो परिवार के प्रति समर्पित है दो परिवार के लिए नीतियां बनती है दो परिवार के लिए काम कर रही है।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं सांसद दीपक बैज ने कहा कि मोदी सरकार का भ्रष्टाचार का घड़ा अब भर चुका है जनता के नजरों में मोदी सरकार की घोटाला गड़बड़ियां सामने आ चुकी है अब भाजपा के नेता उस भ्रष्टाचार के भरे हुए घड़े को कितना भी ढक ले पर्दा नहीं कर सकते हैं जो भाजपा 2014 में भ्रष्टाचार को खत्म करने का वादा कर सत्ता में आई थी वही मोदी सरकार इस देश को आर्थिक रूप से खोखला और कंगाल कर रही है सरकारी संपत्तियों को अपने मित्रों को सौंप रही है देश के ऊपर 9 साल में 158 लाख करोड़ रुपए का कर्ज चढ़ गया, आम जनता टैक्स के बोझ के तले दब गई महंगाई घरों पर आतंक मचा रही है रोजगार के गंभीर संकट है और नरेंद्र मोदी सिर्फ जुमला सुनकर कांग्रेस के पूर्व सरकारों को कोस कर अपनी नाकामी को पर्दा कर रहे हैं इसी को कहते हैं नाच ना आवे आंगन टेढ़ा जो मोदी सरकार के नीतियों में दिख रहा है।

यह भी पढ़ें : शरद पवार ने अटकलों को खारिज किया, भाजपा की खिंचाई की, बोले – महाविकास अघाड़ी नहीं छोड़ेंगे

यह भी पढ़ें : Chhattisgarh : 39 हजार बच्चों की मौत पर ‘NCPCR’ ने दिए जांच के निर्देश! मचा हड़कंप