रायपुर। वरिष्ठ भाजपा नेता और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) छत्तीसगढ़ दौरे पर आ रहे है। अमित शाह ने अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रमों में से बुद्धिजीवी सम्मेलन में भाग लेने से मना कर दिया है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं सांसद दीपक बैज (MP Deepak Baij) ने कहा कि अमित शाह को इस बात का भय सता रहा कि बुद्धिजीवी लोग मोदी के 10 सालों के वायदों का हिसाब मांगेंगे तो उनके पास उसका कोई जवाब नहीं है, इसीलिये वे बुद्धिजीवी सम्मेलन में नहीं जा रहे। मोदी ने 10 सालों के कार्यकाल में अपने एक भी वादे को पूरा नहीं किया। 2014, 2019 के लोकसभा चुनाव में मोदी और भाजपा देश की जनता से वायदा किया था-
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं सांसद दीपक बैज ने कहा कि मोदी जी को सरकार चलाते 10 साल पूरे हो गये लेकिन मोदी जी ने अपने एक भी वायदे को पूरा नहीं किया। मोदी के दोनों कार्यकाल कोरी बयानबाजी और लक्षेदार भाषणों में निपट गया। अब भाजपा नेता मोदी के वादों पर बात करने से कतराते है। जहां पर मोदी सरकार के सालों के कामों का हिसाब मांगा जाता है तो भाजपाई कुतर्क करने लगते है जनता इस चुनाव में मोदी और भाजपा के एक-एक वादों का हिसाब लेगी।
यह भी पढ़ें : Untold Story : वामपंथी उग्रवाद पर ‘अमित शाह’ की आक्रामक रणनीति!… छत्तीसगढ़ से भी हो रहा सफाया