दीपक बैज बोले, छत्तीसगढ़ बना अपराधगढ़!
By : hashtagu, Last Updated : January 9, 2024 | 2:22 pm
- सरकार बदलते ही ऐसा लगने लगा जैसे कानून का राज पूरी तरह से खत्म हो गया है। राजधानी में सरेआम चाकू मारकर युवक की हत्या कर दी गई। एक दूसरी घटना में राजधानी में ही अपराधियों ने दौड़ा-दौड़ा कर युवक की हत्या कर दी।
प्रदेश में चाकूबाजी और लूट की वारदात आम
दीपक बैज ने कहा कि रोजाना नई-नई वारदातें हो रही हैं। जोरा में एक व्यक्ति को गोली मार दी गई, वहीं कांकेर के पखांजूर में भाजपा नेता असीम राय की भी गोली मारकर हत्या कर दी गई। प्रदेश के हर शहर में चाकूबाजी और लूट की वारदात आम हो गई है।
प्रदेश में अपराधी बेलगाम
दीपक बैज ने कहा कि लगातार ऐसी घटनाओं को होना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने कहा कि राज्य में अपराधी बेलगाम हो चुके हैं। प्रदेश में एक बार फिर वहीं आतंक का दौर लौट आया है, जो 2018 से पहले था। उस वक्त भी बीजेपी की सरकार में गोलियां मारकर लोगों को लूटा जाता था, अपराधी पकड़े नहीं जाते थे, एक बार फिर से गोलियां चलाई जा रही हैं।
नई सरकार दिग्भ्रमित
दीपक बैज ने बोला कि एक महीने में ही भाजपा की नई सरकार बेचारी और दिग्भ्रमित दिखने लगी है, जिसके कारण अपराधी और अराजक तत्व फिर से सिर उठाने लगे हैं। राज्य में नक्सल गतिविधियां बढ़ गई हैं। यह स्थिति राज्य के लोगों के लिए चिंताजनक है।
यह भी पढ़ें : अनूठा अंदाज : वित्तमंत्री ‘OP चौधरी’ की चलती कार में ‘ऑनलाइन’ क्लास!