Untold Story : छत्तीसगढ़ में ‘सचिन पायलट’ की अग्निपरीक्षा! दौरे के सियासी मायने
By : hashtagu, Last Updated : January 9, 2024 | 2:53 pm
नए प्रभारी सचिन पायलट 11 जनवरी को छत्तीसगढ़ दौरे पर आ रहे हैं। इस दौरान वे प्रदेश कार्यकारिणी और जिलाध्यक्ष्यों की बैठक लेंगे। उनकी मौजूदगी में लोकसभा चुनाव की तैयारियों पर मैराथन बैठकों का दौर चलेगा। सचिन इसके अलावा विधायक दल से भी मुलाकात होंगे। इस दौरान सभी 11 लोकसभा क्षेत्रों में मौजूदा राजनीतिक परिस्थितियों की पूरी रिपोर्ट लेंगे। उनके पहले प्रदेश दौरे को देखते हुए एयरपोर्ट पर उनके भव्य स्वागत की तैयारी है।
ये होगा कार्यक्रम
प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में प्रदेश कार्यकारिणी (कोषाध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महामंत्री, कार्य. सदस्य, संयुक्त महामंत्री और सचिव), सभी एआईसीसी सदस्य, विधायक, प्रत्याशी, जिला, शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सहित मोर्चा, संगठन, प्रकोष्ठ विभाग के प्रदेश अध्यक्षों की बैठक में शामिल होने के निर्देश दिए गए हैं।
लोकसभा पर होगा फोकस
इस बैठक में लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर चर्चा होगी। सभी सीटों को लेकर शुरुआती कार्ययोजना भी तय की जाएगी। प्रभारी का यह पहला छत्तीसगढ़ दौरा होगा। इसके बावजूद वे सभी संसदीय क्षेत्रों की विस्तृत रिपोर्ट भी लेंगे। सभी विधायक और प्रत्याशियों को भी बुलाया गया है।
यह भी पढ़ें : दीपक बैज बोले, छत्तीसगढ़ बना अपराधगढ़!
यह भी पढ़ें : अनूठा अंदाज : वित्तमंत्री ‘OP चौधरी’ की चलती कार में ‘ऑनलाइन’ क्लास!
यह भी पढ़ें : भूपेश बघेल के पिता को श्रद्धांजलि देने पाटन पहुंचे सीएम विष्णुदेव साय सहित BJP नेता