दीपक बैज बोले, BJP सरकार में ‘आदिवासियों’ को मारकर नक्सलियों का कपड़े पहना देते थे!

By : madhukar dubey, Last Updated : August 9, 2023 | 6:00 pm

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के राजीव भवन में बुधवार को ‘विश्व आदिवासी दिवस’ (World Tribal Day’) पर कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं और लोगों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम में प्रदेश कांग्रेस प्रभारी कुमारी शैलजा और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज (State Congress President Deepak Baij) भी शामिल हुए।

पीसीसी चीफ दीपक बैज ने भाजपा को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि, बस्तर में आदिवासियों को मारकर नक्सलियों का कपड़े पहना देते थे। भाजपा के राज में आदिवासियों के साथ अन्याय हुआ है। आज बस्तर की सूरत बदल गई है। पिछड़े हुए आदिवासी आगे बढ़ रहे हैं। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बस्तर की तस्वीर बदल दी है। इसी वजह से आदिवासी विकास की मुख्यधारा से जुड़ रहे हैं। विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा ने कहा कि, हम सरकार के पांच सालों के काम को लेकर जनता के बीच जाएंगे। पिछली बार भी भाजपा के कुशासन के खिलाफ हमने जन-जन तक पहुंचे थे। इस बार हमारी सरकार के कामों के आधार पर वोट मिलेगा।

यह भी पढ़ें : कुमारी सेलजा बोलीं, चाहे जितना दौरा कर लें ‘पीएम मोदी’! उनके ‘भेदभाव’ को जनता समझ चुकी है!