PM मोदी को दीपक बैज ने लिखी चिट्ठी

छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी (PCC) के अध्यक्ष दीपक बैज ने लोहारीडीह घटना को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीको एक पत्र लिखा है. इस पत्र में

  • Written By:
  • Updated On - October 7, 2024 / 05:53 PM IST

         लोहारीडीह घटना पर न्याय की मांग

रायपुर। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी (PCC) के अध्यक्ष दीपक बैज ने लोहारीडीह घटना (Loharidih incident)को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi)को एक पत्र लिखा है. इस पत्र में उन्होंने पीडि़त परिवारों को न्याय दिलाने और घटना में संलिप्त पुलिस अधिकारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की है. दीपक बैज ने आरोप लगाया है कि छत्तीसगढ़ सरकार इस घटना को डाइवर्ट करने और दबाने की कोशिश कर रही है. इसके साथ ही उन्होंने पीडि़त परिवारों को एक-एक करोड़ देने की भी मांग की है।

पीसीसी चीफ दीपक बैज ने कहा कि प्रधानमंत्री साहू समाज से आने की बात करते है. छत्तीसगढ़ आकर सिर्फ वोट पाने के लिए साहू समाज को याद करते हैं। पीडि़त परिवारों की ओर से प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर घटना की जांच कराने का आग्रह किया है। बैज ने कहा कि छत्तीसगढ़ में साहू समाज संकट में है, घटना को सरकार डाइवर्ट करने और दबाने की कोशिश कर रही है. बैज ने कहा कि इस मामले को लेकर प्रधानमंत्री को राज्य सरकार को निर्देशित करना चाहिए। उम्मीद करते हैं उन परिवारों को न्याय मिलेगा।