रायपुर। छत्तीसगढ़ के दक्षिण विधानसभा से बृजमोहन अग्रवाल (Brijmohan Agarwal) के इस बयान पर ‘ढेबर के लोग मेरी हत्या करवाना चाहते थे’ मामले में पीसीसी चीफ दीपक बैज (PCC Chief Deepak Badge) का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि बृजमोहन अग्रवाल को रायपुर दक्षिण से हार दिख रहा है। ये हार की बौखलाहट है, वे चाहते हैं कि कांग्रेस गलती करे, इसलिए उन्हें सुनना पड़ रहा है। वे हार की बौखलाहट से कांग्रेस पर ठीकरा फोड़ना चाह रहे हैं।
वहीं साजा विधानसभा क्षेत्र में भाजपा नेताओं ने डेरा डाला हुआ है इस मामले में पीसीसी चीफ दीपक बैज ने कहा कि रवींद्र चौबे बड़े नेता हैं, बीजेपी वहां हिंदुत्व का कार्ड खेलना चाह रही है, घटना को वे चुनाव में भुनाना चाह रहे हैं, लोकतांत्रिक तरीके से चुनाव होना चाहिए। भाजपा नेता वहां लगातार डेरा डाले हुए हैं लेकिन वहां कांग्रेस मजबूत है। भाजपा सहानुभूति के दम पर चुनाव जीतने का प्रयास कर रही, लेकिन वे सफल नहीं होंगे।
इनपुट (भोजेंद्र वर्मा)
यह भी पढ़ें : चुनावी संग्राम : ‘अमित शाह’ के बड़े वादे! साथ ही ‘भूपेश सरकार’ को उखाड़ फेंकने का ऐलान