रायपुर, छत्तीसगढ़: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज (Deepak Baij) ने मंगलवार को छत्तीसगढ़ सरकार पर सीधा हमला करते हुए कई गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार कारोबारी वर्ग से खुलेआम कमीशन वसूल रही है। उनके मुताबिक, सड़क निर्माण और दवाओं की आपूर्ति में भारी गड़बड़ी है, जिससे आम जनता को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है।
बैज ने आरोप लगाया कि राज्य में सड़कें गड्ढों में तब्दील हो गई हैं और अस्पतालों में दवाएं समय पर नहीं पहुंच रहीं। उन्होंने सवाल उठाया – जब लोगों को इलाज और बेहतर सड़क जैसी बुनियादी सुविधाएं नहीं मिल रहीं, तो फिर सरकार की प्राथमिकता क्या है?
इसके साथ ही उन्होंने भाजपा के सीनियर नेताओं को लेकर भी तंज कसा। बैज ने राजेश मूणत, अजय चंद्राकर और अमर अग्रवाल का नाम लेते हुए कहा कि बीजेपी ने इन्हें हाशिये पर डाल दिया है। “क्या अब इन्हें सिर्फ मार्गदर्शन मंडल या निगम मंडल में ही रखा जाएगा?” – उन्होंने सवाल उठाया।
दीपक बैज ने यह भी कहा कि भाजपा सरकार ने जनता से जो वादे किए थे, वो सिर्फ खोखले साबित हो रहे हैं। न सड़कें टिक रही हैं, न दवाएं मिल रही हैं – क्योंकि सब जगह कमीशन और भ्रष्टाचार हावी है।
आखिर में, बैज ने जनता से सच को समझने और सरकार से सवाल पूछने की अपील की। उन्होंने कहा कि कांग्रेस विपक्ष में रहकर जनता की आवाज उठाती रहेगी और सरकार की नाकामियों को सामने लाएगी।