Climate: दिल्ली समेत कई राज्यों में छाया घना कोहरा, छत्तीसगढ़ में कोल्ड डे का अलर्ट

मौसम विभाग के अनुसार, छत्तीसगढ़, यूपी, बिहार, मध्य प्रदेश, झारखंड, राजस्थान, पंजाब और हरियाणा समेत कई राज्यों में कड़ाके की सर्दी के साथ घना कोहरा पड़ रहा है.

  • Written By:
  • Publish Date - January 9, 2023 / 10:44 AM IST

Cold Alert: मौसम विभाग के अनुसार, छत्तीसगढ़, यूपी, बिहार, मध्य प्रदेश, झारखंड, राजस्थान, पंजाब और हरियाणा समेत कई राज्यों में कड़ाके की सर्दी के साथ घना कोहरा पड़ रहा है.

Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में 10 जनवरी तक सर्दी का सितम जारी रहेगा. कोरिया, जशपुर, बलरामपुर, सरगुजा, पेंड्रा रोड, कवर्धा, दुर्ग में पड़ रही कड़ाके की ठंड. दक्षिण छत्तीसगढ़ में भी कड़ाके की ठंड पड़ रही. सोमवार को सबसे कम न्यूनतम तापमान कोरिया में 2.6 डिग्री दर्ज. रायपुर में 11.9 डिग्री दर्ज किया गया.पेंड्रा में 6, अंबिकापुर में 4.6, जगदलपुर में 12.4, दुर्ग में 8.6 न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया. यहां पर मौसम विभाग ने अगले 48 घंटों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है.

Delhi: दिल्ली-एनसीआर में सोमवार घने कोहरे की परत छाई हुई है. इसकी वजह से दृश्यता काफी कम हो गई है. दिल्ली समेत मैदानी इलाकों में भयंकर शीतलहर चल रही है, जहां न्यूनतम तापमान 1.9 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है. मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली में न्यूनतम तापमान लगातार पांचवे दिन हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में अधिकतर स्थानों के तापमान से भी कम रहा. दिल्ली और नोएडा में शीतलहर ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं.

Other States:

उधर, बिहार में भी शीतलहर का कहर है. अगले 48 घंटे के लिए कोल्ड वेब को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. गया में सबसे कम न्यूनतम तापमान 2.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. 10 जनवरी के बाद ठिठुरन से राहत मिलने की उम्मीद है. वहीं, झारखंड में बढ़ती ठंड को देखते हुए स्कूलों में 15 जनवरी तक छुट्टियां कर दी गई हैं. कक्षा 1-5 के बच्चों के लिए अभी स्कूल रहेंगे बंद. उत्तर प्रदेश में भी मौसम विज्ञान विभाग ने कोल्ड डे का अलर्ट जारी किया है. अगले 48 घंटे के लिए कोल्ड डे का अलर्ट जारी किया गया है. प्रदेश में शीतलहर, घने कोहरा छाया रहेगा.

हरियाणा और पंजाब में सोमवार को भी शीतलहर का प्रकोप जारी है. ज्यादातर स्थानों पर न्यूनतम तापमान सामान्य से नीचे रहा. न्यूनतम तापमान जहां पिछले एक पखवाड़े से अधिकांश स्थानों पर सामान्य से नीचे चल रहा है, वहीं अधिकतम तापमान में भी पिछले एक सप्ताह से तेजी से गिरावट आई है. मौसम विभाग के मुताबिक, सोमवार सुबह हरियाणा और पंजाब में अधिकतर स्थानों पर घना कोहरा छाया रहा. हाल के दिनों में इन दोनों राज्यों के कई हिस्सों में सुबह के समय कोहरा छाया रहा है. इस बीच, हरियाणा का हिसार कड़ाके की ठंड वाला स्थान रहा, जहां न्यूनतम तापमान 1.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम रिपोर्ट के मुताबिक, सिरसा में भी कड़ाके की ठंड रही, जहां न्यूनतम तापमान 3.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.