बर्फ की चादर में लिपटा बद्रीनाथ धाम, श्रद्धालुओं का उमड़ा सैलाब

फिर भी, भक्तों की भक्ति में कोई कमी नहीं है। बर्फबारी के बीच भी श्रद्धालु दर्शन के लिए मंदिर पहुँच रहे हैं और पर्यटक बर्फबारी का आनंद ले रहे हैं।

  • Written By:
  • Publish Date - November 5, 2025 / 05:43 PM IST

बद्रीनाथ, उत्तराखंड: उत्तराखंड के प्रसिद्ध चार धामों में से एक बद्रीनाथ (Badrinath) धाम बुधवार सुबह से लगातार तेज बर्फबारी की चपेट में है। चारों तरफ बर्फ की सफेद चादर बिछ गई है, जिससे जगह-जगह प्राकृतिक दृश्य मंत्रमुग्ध कर रहे हैं। तापमान काफी गिर गया है, बीते दिन अधिकतम -1° सेल्सियस और न्यूनतम -12° सेल्सियस दर्ज किया गया।

फिर भी, भक्तों की भक्ति में कोई कमी नहीं है। बर्फबारी के बीच भी श्रद्धालु दर्शन के लिए मंदिर पहुँच रहे हैं और पर्यटक बर्फबारी का आनंद ले रहे हैं। प्रशासन ने ठंड से बचाव के लिए जगह-जगह अलाव की व्यवस्था की है, ताकि श्रद्धालु और पर्यटक आराम से मौसम का आनंद ले सकें। मौसम विभाग ने आगामी दिनों में बर्फबारी के साथ बारिश की भी संभावना जताई है। 7 से 10 नवंबर तक मौसम शुष्क रहने का अनुमान है।

उत्तराखंड के अन्य जिलों जैसे चमोली, टिहरी, पिथौरागढ़, देहरादून, रुद्रप्रयाग और उत्तरकाशी में बारिश हो सकती है, जबकि पर्वतीय क्षेत्रों में बर्फबारी को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। प्रशासन ने पर्यटकों को पर्वतीय क्षेत्रों में अनावश्यक यात्रा से बचने की सलाह दी है।

बद्रीनाथ मंदिर के कपाट 4 मई 2025 को खुले थे और नवंबर में बंद हो जाएंगे। इसके बाद बाबा की पूजा-पाठ के साथ उनका विग्रह डोली पांडुकेश्वर स्थित योग बदरी में विराजमान किया जाएगा। इस समय को बाबा का शीतकालीन दूसरा घर भी कहा जाता है, जहां वह मंदिर के कपाट बंद होने तक विराजमान रहेंगे।