राजपुर/ रायपुर। उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य (Deputy Chief Minister Keshav Prasad Maurya) ने छत्तीसगढ़ की भूपेश बघेल सरकार (Bhupesh Baghel government) पर अमवार डैम में विस्थापितों के विकास के लिए उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा दिए गए 61 करोड़ रुपये में आधे से ज्यादा राशि डकारने का आरोप लगाया है। राजपुर में परिवर्तन यात्रा के दौरान आज विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि उनकी सरकार बोध के पैसों को भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ाने वालों को बख्शेगी नहीं और उन पर लखनऊ में मुकदमा चलाया जाएगा।
मौर्य ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार ने भूपेश बघेल की सरकार को बलरामपुर जिले में मुआवजे और क्षेत्र के विकास के लिए 70 करोड़ रुपए दिए है। 9 करोड रुपए मुआवजे के लिए और 61 करोड़ रुपए क्षेत्र के विकास के लिए, स्कूल बनाने, सड़क बनाने, अस्पताल बनाने के लिए दिए थे पता चला है कि उसमें भी आधा पैसा खा गए। हमने जो पैसा भेजा है जिस काम के लिए भेजा है, अगर वह पैसा उस मद में खर्च नहीं किया गया होगा तो उसका मुकदमा लखनऊ में होगा और बेईमानी करने वालों को गिरफ्तार करके ले जाएंगे।
उन्होंने छत्तीसगढ़ में व्याप्त भ्रष्टाचार का जिक्र करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जी ने कहा था, न खाऊंगा न खाने दूंगा। अगर किसी ने मेरे गरीब का पैसा खाने की कोशिश की तो उसका भी पता करके निकाल कर गरीब कल्याण में समर्पण कर दूंगा। यहां भ्रष्टाचारियों के यहां छापे पड़े तो कांग्रेसी बिलबिला रहे हैं। यदि कोयले की खदान से एक-एक दिन में 40-40 करोड़ कमीशन लेंगे। गरीबों का शोषण करेंगे तो छापे पड़ने ही चाहिए।
मौर्य ने कांग्रेस की कमीशन संस्कृति कि तरफ इशारा करते हुए कहा कि अगर प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि सीधे किसान को न भेजी जाए तो ये लोग उसमें भी कमीशन खा लेंगे। कांग्रेस का चरित्र ही कमीशन वाला रहा है। कांग्रेस का चरित्र करप्शन वाला रहा है। कांग्रेस का चरित्र क्राइम वाला रहा है। ये ट्रिपल सी वाले हैं इनको उखाड़ फेक देना चाहिए ।
यह भी पढ़ें : संसद में ‘अरुण साव’ बोले, अटल जी ने इसी संसद भवन में ‘छत्तीसगढ़’ राज्य बनाया था