डिप्टी सीएम TS सिंधिया से मिले: ‘अंबिकापुर-बिलासपुर’ एयरपोर्ट से जल्द हवाई उड़ान!

उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव (Deputy Chief Minister TS Singhdev) और केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia).

  • Written By:
  • Updated On - July 12, 2023 / 05:06 PM IST

रायपुर। उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव (Deputy Chief Minister TS Singhdev) और केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) की मुलाकात दिल्ली में हुई। जहां उनके बीच अंबिकापुर और बिलासपुर एयरपोर्ट को शुरू करने की बात हुई। सिंहदेव ने प्रदेश के लोगों को भरोसा दिलाया है कि केंद्र सरकार से जारी चर्चा के अनुसार जल्द ही दोनों एयरपोर्ट के काम पूरे होंगे।

इस मुलाकात को लेकर सिंहदेव ने कहा- सरगुजा के दरिमा में स्थित मां महामाया एयरपोर्ट के लिए इससे पहले डीजीसीए (DGCA) की ओर से 67 बिंदुओं के मापदंड को पूरा करने का निर्देश दिया गया था और इस पर प्रक्रिया लगभग पूर्ण है जिसके बाद निरीक्षण होना है। केंद्रीय मंत्री ने आश्वासन दिया है कि मंत्रालय में यह रिपोर्ट पेश होने और उसके निराकरण के बाद एयरपोर्ट के लाइसेंस के निरीक्षण और कमर्शियल फ्लाइट सेवा की कार्रवाई पूरी कर दी जाएगी।

सिंहदेव ने इस मुलाकात के बारे में सोशल मीडिया पर लिखा- इसके साथ ही अम्बिकापुर को रायपुर, बनारस, रांची और दिल्ली से सीधी विमान सेवाएं देने का भी आग्रह किया। बिलासपुर एयरपोर्ट के सम्बन्ध में हाल ही में हुई कैबिनेट बैठक में सेना को दी गई ज़मीन को वापस लेकर बिलासपुर एयरपोर्ट के विस्तार में इस्तेमाल करने की चर्चा की गई थी। मंत्री जी से बिलासपुर हवाई अड्डे के विस्तार परियोजना में सहयोग प्रदान करने का अनुरोध किया। सिंहदेव ने कहा कि मुझे भरोसा है कि राज्य और केंद्र के समन्वय से प्रदेश के इन दोनो एयरपोर्ट के काम जल्द पूरे होंगे।

एयरपोर्ट का हो चुका है निरीक्षण

अंबिकापुर के दरिमा स्थित मां महामाया एयरपोर्ट का निरीक्षण एक बार डीजीसीए की टीम कर चुकी है। तीन दिनों तक डीजीसीए की एक की टीम ने दरिमा में रुककर निर्धारित मापदंडों का परीक्षण किया था इसमें कई बिंदुओं पर कमियां बताई गई थी उन कमियों को भी राज्य सरकार के दिशा निर्देशानुसार जिला प्रशासन ने दूर करा दिया है। इसकी जानकारी भी प्रेषित की जा रही है। केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री की ओर से आश्वस्त किया गया है, कि कमियों को दूर करने संबंधी रिपोर्ट मिलते ही फिर से निरीक्षण करा विमान सेवा आरंभ कराने लाइसेंस जारी करने की प्रक्रिया पूरी कर दी जाएगी।

यह भी पढ़ें : कांग्रेस ने छेड़ा ‘मौन सत्याग्रह’ आंदोलन! काला मास्क लगाकर ‘भूपेश संग सैलजा’ भी बैठीं