किर्गिस्तान में ‘छत्तीसगढ़’ के छात्रों से VIDEO कॉल कर डिप्टी CM शर्मा की दिलासा! दिलाएंगे हर संभव मदद

By : hashtagu, Last Updated : May 18, 2024 | 7:24 pm

रायपुर। उप मुख्यमंत्री और गृह मंत्री विजय शर्मा (Home Minister Vijay Sharma) ने आज किर्गिस्तान में हिंसा होने की समाचार मिलते ही वहां रह रहे छत्तीसगढ़ के छात्रों को कॉल कर उनका कुशलक्षेम जाना। शर्मा ने हालात की जानकारी ली और किसी भी सहायता के लिए उन्हें अपना नम्बर दिया। उनके परिजनों से भी संपर्क किया जा रहा है ताकि छात्रों की सुरक्षा संबंधी उनकी चिंताओं को दूर किया जा सके।

  • जानते चलें कि किर्गिस्तान (Kyrgyzstan) में स्थानीय लोग पाकिस्तानी छात्रावासों पर हमला कर रहे हैं, जिनमें से प्रत्येक में 1000 से अधिक छात्र रहते हैं। वे हर इमारत की तलाशी ले रहे हैं, दरवाजे तोड़ रहे हैं और छात्रों को चोट पहुँचा रहे हैं। तीन पाकिस्तानी छात्र मारे गए ऐसी खबर है।

सुरक्षा एजेंसियों ने खबर दी है कि पाकिस्तान के बाद भारतीयों पर भी हमला किया जा सकता है। इसलिए उन्हें एहतियात बरतने के निर्देश दिए गए हैं। शर्मा ने कहा कि छत्तीसगढ़ के जो युवा किर्गिस्तान में रह रहे हैं, उनके परिजनों से भी संपर्क किया जा रहा है ताकि छात्रों की सुरक्षा संबंधी उनकी चिंताओं को दूर किया जा सके।

https://x.com/i/status/1791750259905028181

यह भी पढ़ें : इस बार ओडिशा में ‘नवीन पटनायक’ के उखड़ेंगे सियासी पांव! CM विष्णुदेव के सारथी बने ‘पुरंदर ‘ खिला रहे कमल

यह भी पढ़ें :नन्हीं बच्ची बोली-CMअंकल ‘हेलीकॉप्टर’ में बैठना है! विष्णुदेव ने सोशल मीडिया पर शेयर किए अनुभव