बीजापुर के जंगलों में जवानों और नक्सलियों के बीच खतरनाक संघर्ष, कुछ नक्सलियों के मारे जाने की आशंका
By : dineshakula, Last Updated : November 11, 2025 | 3:54 pm
बीजापुर: छत्तीसगढ़ के बीजापुर (Bijapur) जिले के नेशनल पार्क क्षेत्र में मंगलवार सुबह से जवानों और नक्सलियों के बीच भीषण मुठभेड़ चल रही है। सुरक्षा बलों ने नक्सलियों के प्रमुख नेताओं को घेर लिया है, जबकि खबरें हैं कि इस मुठभेड़ में कुछ नक्सलियों के मारे जाने की संभावना है। हालांकि, इसकी आधिकारिक पुष्टि फिलहाल नहीं हो सकी है। बीजापुर के एसपी ने बताया कि ऑपरेशन जारी है और मुठभेड़ खत्म होने के बाद ही पूरी जानकारी दी जाएगी।
बीजापुर एसपी ने पुष्टि करते हुए कहा कि बीजापुर-गढ़चिरौली सीमा पर यह मुठभेड़ हो रही है, और फिलहाल ऑपरेशन चल रहा है। सर्च ऑपरेशन के बाद मारे गए नक्सलियों की संख्या का खुलासा किया जाएगा। वहीं, रविवार को गरियाबंद जिले में भी पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई थी, जिसमें चार घंटे तक गोलीबारी हुई थी, हालांकि नक्सली जंगल का फायदा उठाकर भाग निकले थे।
नक्सली गतिविधियों के बीच, उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने माड़वी हिडमा और देवा के परिजनों से मुलाकात के बाद बयान दिया। उन्होंने कहा कि बस्तर में जल्द ही पुनर्वास कार्य शुरू किया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि बस्तर में शिक्षा दूतों की हत्या और नागरिकों के साथ हिंसा किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इसके साथ ही, उन्होंने नक्सली नेताओं से अपील की कि वे मुख्य धारा में लौटें और शांति की प्रक्रिया में शामिल हों।




