डिप्टी सीएम शर्मा का बड़ा ऐलान : पत्रकार सुरक्षा कानून बनाने और कांग्रेस सरकार में पत्रकारों पर हुए फर्जी मुकदमे होंगे वापस
By : madhukar dubey, Last Updated : January 4, 2025 | 11:21 pm
शासन बनाम पत्रकार का दंश तीन साल से झेल रहे पत्रकार
बता दें, कि कांग्रेस की पूर्ववर्ती सरकार के दौरान खबरों के आधार पर पत्रकारों पर मुकदमे हुए थे। आज भी पीडि़त पत्रकार शासन बनाम के नाम पर कोर्ट में हाजिर होकर पेश दे रहे हैं। ऐसे में उन्हें मानसिक प्रताडऩा और आर्थिक तंगी का भी दंश झेलना पड़ रहा है। साय सरकार बनने के बाद भाजपा ने ऐसे मामलों को वापस लेने की बात कही थी। भाजपा संगठन के पदाधिकारियों ने इस सबंध में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को ज्ञापन भी सौंपा था। जिसे संज्ञान में लेते हुए शनिवार को आयोजित प्रेसवार्ता में कहा है कि पत्रकारों के मामले वापस लिए जाएंगे। इसके लिए प्रथम चरण के तहत कलेक्टर को नोडल अधिकारी बनाया जाएगा। वहां आवेदन देने के बाद गृहमंत्री मामलों पर निर्णय लेंगे।
यह भी पढ़ें : पत्रकार मुकेश चंद्राकर हत्याकांड : SIT गठित, खाते होल्ड,अवैध ठिकानों पर कार्यवाही -विजय शर्मा