बंग्लादेशियों की होगी पहचान : डिप्टी सीएम विजय शर्मा

By : hashtagu, Last Updated : January 2, 2025 | 5:36 pm

कवर्धा। प्रदेश के डिप्टी सीएम विजय शर्मा(State Deputy CM Vijay Sharma)गुरुवार को कवर्धा प्रवास पर हैं। जहां उन्होंने कहा है कि बाहरी लोगों के खिलाफ एक बार फिर बयान देते हुए कहा कि अब तक पूरे प्रदेश में2000 से अधिक लोगों की पहचान(Identification of more than 2000 people in the entire state) हो चुकी है, जो अपनी पहचान छुपा कर यहां रह रहे हैं, और पता नहीं कौन से गतिविधियों में सम्मिलित हैं। ऐसे लोगों की लगातार शिनाख्त की जा रही है.

डिप्टी सीएम शर्मा ने कहा, कई लोग तो अब तक भाग चुके हैं. वहीं दीपक बैज के बयान पर पलटवार करते हुए डिप्टी सीएम ने कहा कि अपने वोट बैंक बढ़ाने के चक्कर में उन्हें बाकी जनता की सुरक्षा की चिंता ही नहीं है. हम किसी विषय पर ध्यान नहीं भटका रहे।

यह भी पढ़ें:  लखमा के यहां मिले ईडी की सूचना पर सियासत, भूपेश बोले, कवासी को बदनाम करने की साजिश