रायपुर, 3 सितम्बर 2024: उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा (Deputy Chief Minister Vijay Sharma) ने आज कवर्धा में जिला स्तरीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक के दौरान “उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम” (Ullas Navbharat Literacy Program) के अंतर्गत सबको शपथ दिलाई। इस अवसर पर उन्होंने जिले के तीस हजार असाक्षरों को साक्षर बनाने के उद्देश्य से सभी उपस्थित अधिकारियों और कर्मचारियों को स्वयंसेवी शिक्षक के रूप में कार्य करने के लिए प्रेरित किया।
इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सुशीला रामकुमार भट्ट, जिला पंचायत सदस्य श्री रामकुमार भट्ट, कलेक्टर श्री जनमेजय महोबे, जिला साक्षरता मिशन प्राधिकरण के अधिकारी, पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक पल्लव, वन मंडलाधिकारी श्री शशि कुमार, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री संदीप कुमार अग्रवाल, जिला शिक्षा अधिकारी श्री वाई डी साहू, सहायक संचालक श्री महेंद्र गुप्ता और जिला परियोजना अधिकारी श्री अवधेश नंदन श्रीवास्तव सहित समस्त जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।
यह भी पढ़ें : छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में मुठभेड़ में कम से कम नौ नक्सली ढेर
यह भी पढ़ें : डिप्टी CM अरुण साव ने ‘छत्तीसगढ़ का प्रसिद्ध तीर्थ स्थल रतनपुर’ पुस्तिका का किया विमोचन