रायपुर। दो दिन पहले मारे गए एक करोड़ के ईनामी नक्सली चलपति (Naxalite Chalapathi with a reward of Rs 1 crore)को उसके ससुर द्वारा भगवान बताए जाने पर डिप्टी सीएम विजय शर्मा(Deputy CM Vijay Sharma on being told by God) ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि जिन्होंने स्कूल बनने नहीं दिया, बिजली-पानी पहुंचने नहीं दी, कई बच्चों को बेघर किया, पुलिस से मिले होने की बात कहते हुए सैकड़ों लोगों की हत्या कर दी. उसके लिए ऐसी बातें समझ से परे है। डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यालय में आयोजित संगठन बैठक से पहले मीडिया से चर्चा की।
इस दौरान उन्होंने छत्तीसगढ़ में मनी म्यूल मामले में साइबर रेंज ने कार्रवाई करते हुए 3 नाइजीरियन सहित 62 लोगों को गिरफ्तार किए जाने पर रायपुर रेंज की तारीफ की। उन्होंने कहा कि आगे भी कार्रवाई होगी. इसमें और बड़ी सफलताएं पुलिस को मिलेगी. एनडीपीएस और साइबर क्राइम के जितने केसेस हैं, उन सभी को मिलाकर देखा जा रहा है. जो भी बाहर से आकर या आस-पास के देशों से आकर यह काम कर रहे हैं, प्रदेश में पूरी योजना के साथ उनकी शिनाख्त कर कार्रवाई की जाएगी।
ईवीएम में वीवीपैट नहीं होने को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्वाचन आयोग से किए गए सवालों पर गृह मंत्री विजय शर्मा ने तंज कसा है. उन्होंने कहा कि सरकार आने पर भूल जाते है कि ईवीएम से ही चुनाव हुए हैं. ये वही लोग हैं, जो महाराष्ट्र में चुनाव हारने पर धरने पर बैठते हैं, और झारखंड में चुनाव जीतने पर कपड़े बदलकर शपथ लेते हैं ।
यह भी पढ़े: सरायपाली बस हादसा : सीएम साय ने बच्ची की मौत पर जताया दुख