छत्तीसगढ़ मंत्रिमंडल विस्तार पर बोले डिप्टी सीएम विजय शर्मा, दो पद खाली, घुसपैठ पर पंचायत स्तर पर नई पंजी की तैयारी
By : hashtagu, Last Updated : July 29, 2025 | 1:36 pm
रायपुर: छत्तीसगढ़ में साय सरकार के मंत्रिमंडल विस्तार (cabinet expansion) को लेकर लंबे समय से अटकलें जारी हैं। इसी मुद्दे पर सोमवार को उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि मंत्रिमंडल सुचारू रूप से काम कर रहा है, और दो पदों का खाली होना कोई असामान्य बात नहीं है। उन्होंने कहा, “जब ज़रूरत होगी, मुख्यमंत्री खुद निर्णय लेंगे। छटपटाहट की कोई आवश्यकता नहीं है।”
गौरतलब है कि सरकार बने एक साल से अधिक समय बीत चुका है, लेकिन दो मंत्री पद अब भी खाली हैं और उनकी नियुक्ति को लेकर कोई स्पष्टता नहीं है।
अधिकारियों के व्यवहार पर सख्त रुख:
विपक्ष द्वारा अधिकारियों पर जनप्रतिनिधियों की उपेक्षा के आरोप लगाए जाने पर गृहमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि जो भी अधिकारी जनता या जनप्रतिनिधियों से दुर्व्यवहार करेगा, उस पर कड़ी कार्रवाई होगी। उन्होंने इसे केवल राजनीतिक मुद्दा न मानते हुए जनता से जुड़े मामले के रूप में गंभीरता से लेने की बात कही।
घुसपैठ पर पंचायत स्तर पर नई व्यवस्था की तैयारी:
विजय शर्मा ने खुलासा किया कि राज्य सरकार पंचायत स्तर पर घुसपैठ पर अंकुश लगाने के लिए एक नई पंजी व्यवस्था लागू करने पर विचार कर रही है। इस नए रजिस्टर का नाम ‘पलायन पंजी’ या ‘श्रमवीर पंजी’ हो सकता है। इसके तहत गांव में पहले से रहने वाले और बाद में बसने वालों की अलग-अलग सूचियाँ बनाई जाएंगी।
उन्होंने कहा कि “गांवों में बाहरी लोगों की घुसपैठ एक गंभीर विषय है।” इस नई व्यवस्था से स्थानीय पहचान और जनसंख्या नियंत्रण के उद्देश्यों को मजबूती मिलेगी।




