एशिया कप 2025 में भारत-पाकिस्तान मैच पर असमंजस, पहलगाम हमले के बाद जनता में आक्रोश, BCCI के फैसले का इंतजार

By : hashtagu, Last Updated : July 29, 2025 | 1:24 pm

नई दिल्ली: एशिया कप 2025 (Asia Cup) में भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाला मुकाबला अब सिर्फ क्रिकेट नहीं, बल्कि एक संवेदनशील राजनयिक और भावनात्मक मुद्दा बन गया है। 14 सितंबर को ग्रुप-ए में होने वाला यह हाई-वोल्टेज मुकाबला फिलहाल सवालों के घेरे में है, क्योंकि देश में पहलगाम आतंकी हमले और उसके बाद ऑपरेशन सिंदूर को लेकर जनता में भारी आक्रोश है।

पिछले सप्ताह एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) ने एशिया कप का शेड्यूल जारी किया, जिसमें भारत-पाकिस्तान मैच की पुष्टि की गई। लेकिन इसके बाद सोशल मीडिया पर तीखी प्रतिक्रिया देखने को मिली। भारत सरकार के खेल मंत्रालय ने मामले को बीसीसीआई के पाले में डाल दिया है — यानी अब यह बीसीसीआई पर निर्भर है कि टीम इंडिया इस मैच में खेलेगी या नहीं।

NDTV की एक रिपोर्ट के अनुसार, भारत चाहे तो इस मुकाबले से हट सकता है, लेकिन इसके क्रिकेटिंग नुकसान होंगे। अगर भारत यह मैच नहीं खेलता, तो आयोजक नियमों के अनुसार इसे ‘वॉकओवर’ मानते हुए पाकिस्तान को अंक दे देंगे। इससे सूर्यकुमार यादव की अगुवाई वाली भारतीय टीम को टूर्नामेंट में नुकसान हो सकता है।

सूत्रों के अनुसार, “यह कोई द्विपक्षीय सीरीज़ नहीं है, बल्कि एक बहुराष्ट्रीय टूर्नामेंट का हिस्सा है। अगर भारत मैच से हटता है, तो यह पाकिस्तान को बिना खेले फायदा देना होगा, जो किसी भी दृष्टिकोण से उचित नहीं होगा।”

इससे पहले, युवराज सिंह के नेतृत्व वाली इंडिया चैंपियंस टीम ने भी इसी वजह से बर्मिंघम में खेले जा रहे वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स के दूसरे सीजन में पाकिस्तान के खिलाफ खेलने से इनकार कर दिया था। उस मैच को रद्द करना पड़ा था और आयोजकों ने बाद में भारतीय खिलाड़ियों से माफ़ी मांगी थी।

अब सभी की नजरें इस बात पर टिकी हैं कि बीसीसीआई इस संवेदनशील मामले में क्या रुख अपनाता है — राष्ट्र की भावनाओं को प्राथमिकता देगा या टूर्नामेंट के क्रिकेटिंग पहलुओं को?