बस्तर का विकास सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता : मुख्यमंत्री विष्णु देव साय

मुख्यमंत्री ने स्पष्ट रूप से विश्वास जताया कि "प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी एवं केंद्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह जी के संकल्प के अनुरूप, 31 मार्च 2026 तक बस्तर क्षेत्र से नक्सलवाद समाप्त हो जाएगा।"

  • Written By:
  • Publish Date - May 24, 2025 / 12:42 PM IST

नई दिल्ली, 24 मई 2025: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री  विष्णु देव साय (Vishnu Dev Sai) ने कहा है कि बस्तर क्षेत्र का समग्र विकास राज्य सरकार की शीर्ष प्राथमिकताओं में शामिल है। उन्होंने बताया कि सरकार का उद्देश्य क्षेत्र में पर्यटन की अपार संभावनाओं का दोहन करना, वनोपज के वैल्यू एडिशन के जरिए आदिवासी समुदाय को आर्थिक रूप से सशक्त बनाना और कृषि को बढ़ावा देना है।

मुख्यमंत्री ने स्पष्ट रूप से विश्वास जताया कि “प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी एवं केंद्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह जी के संकल्प के अनुरूप, 31 मार्च 2026 तक बस्तर क्षेत्र से नक्सलवाद समाप्त हो जाएगा।”

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय आज प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की अध्यक्षता में आयोजित नीति आयोग की बैठक में शामिल हुए। इस अवसर पर उन्होंने प्रधानमंत्री के “विकसित भारत” के विजन को ध्यान में रखते हुए, छत्तीसगढ़ के लिए तैयार किया गया “विकसित छत्तीसगढ़ विजन डॉक्यूमेंट” आयोग के समक्ष प्रस्तुत किया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि यह दस्तावेज़ राज्य की जमीनी जरूरतों को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है, जो शिक्षा, स्वास्थ्य, बुनियादी ढांचे, रोजगार, जल प्रबंधन और नवाचार जैसे क्षेत्रों में संतुलित और समावेशी विकास का रोडमैप प्रस्तुत करता है।

उन्होंने यह भी दोहराया कि केंद्र सरकार के सहयोग से छत्तीसगढ़ को देश के अग्रणी विकसित राज्यों में शामिल करने का लक्ष्य पूरी प्रतिबद्धता के साथ आगे बढ़ाया जा रहा है।