देवेंद्र यादव की ‘ईडी’ दफ्तर में पेशी!, बोले, BJP का हथियार है ED

भिलाई विधायक देवेंद्र यादव (Devendra Yadav) मंगलवार को राजधानी रायपुर के पचपेड़ी नाका स्थित ED दफ्तर पहुंचे।

  • Written By:
  • Updated On - March 7, 2023 / 03:26 PM IST

रायपुर। भिलाई विधायक देवेंद्र यादव (Devendra Yadav) मंगलवार को राजधानी रायपुर के पचपेड़ी नाका स्थित ED दफ्तर पहुंचे। उनके आने की खबर सुनकर ऑफिस के बाहर भारी संख्या में उनके समर्थक भी जुट गए। कार्यालय में पेश होने के लिए उन्हें समन भेजा गया था।

ईडी दफ्तर पहुंचते ही देवेंद्र यादव ने मीडिया से बातचीत की। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार के शानदार बजट पेश करने के बाद भाजपा वालों के लिए कोई मुद्दा नहीं बचा है। वो पब्लिक के बीच किसी मुद्दे को लेकर जा नहीं पा रहे हैं, तो हमें बुलवा लिया और हम चले आए। हम भी ED अफसरों के साथ होली खेलेंगे, अपने समर्थकों को गुलाल लगाएंगे, किसी भी समर्थक को चिंता करने की जरूरत नहीं है।

देवेंद्र यादव ने कहा कि पहले ईडी और सीबीआई का बहुत सम्मान होता था, लेकिन बीजेपी ने इस संस्था का दुरुपयोग करके रख दिया। अब लोग भी समझने लगे हैं कि यह केवल एक पॉलिटिकल एजेंडा है। उसी के तहत ED के छापे पड़ते हैं। उन्होंने कहा कि हमें किसी से डरने की जरूरत नहीं है, हम कांग्रेस के कार्यकर्ता हैं, डरने की जरूरत केवल बीजेपी वालों को है, क्योंकि उनकी पार्टी चुनाव में धुल जाने वाली है।

ईडी ने विधायक देवेंद्र यादव को भेजा था समन

रायपुर ईडी के दफ्तर से भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव को समन भेजकर 7 मार्च को कार्यालय बुलाया गया। समन में यह भी लिखा है कि अगर वो वहां उपस्थित नहीं होते हैं, तो उनके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। देवेंद्र यादव ने आरोप लगाया था कि ईडी की ओर से उन्हें डराने, दबाने और फंसाने का प्रयास किया जा रहा है, जो कभी नहीं हो सकता है। वो डरने वालों में से नहीं हैं।