छत्तीसगढ़। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता देवलाल ठाकुर (BJP State Spokesperson Devlal Thakur) ने कांग्रेस को कोरवा पहाड़ी परिवार के आत्महत्या और तेंदूपत्ता संग्राहकों (tendu leaf collectors) के मुद्दे पर घेरा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की इस सरकार में आज आदिवासी समाज आत्महत्या के दौर से गुजर रहा है। इतना ही नहीं तेंदूपत्ता संग्राहकों के बीमा की राशि कांग्रेस सरकार खा गई। इनके मिलने वाले प्राेत्साहन की राशि, बच्चों के लिए मिलने वाले पैसे को कांग्रेस सरकार खाई गई। कांग्रेस सरकार में आदिवासियों के हिस्से के धन का बंदरबांट हो रहा। आज कांग्रेस सरकार ने आदिवासियों को आरक्षण का लाभ नहीं दिया। ऐसे में कांग्रेस को पश्चाताप करना चाहिए और आदिवासी समाज से माफी मांगना चाहिए।
इनपुट (भोजेंद्र वर्मा)