डीजीपी अरुण देव गौतम ने शहीद जवानों को दी श्रद्धांजलि

By : hashtagu, Last Updated : February 10, 2025 | 6:21 pm

रायपुर। डीजीपी अरुण देव गौतम (DGP Arun Dev Gautam)ने शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी। डीजीपी ने कहा, हम अपने शहीद जवानों को श्रद्धांजलि(tribute to martyred soldiers) देने के लिए यहां एकत्र हुए हैं… इन बहादुर जवानों की शहादत के कारण ही इस ऑपरेशन को बड़ी सफलता मिली है और एसटीएफ ने 31 नक्सलियों को ढेर कर दिया है… जब तक इस क्षेत्र में हथियारबंद नक्सली मौजूद हैं, तब तक ऐसे ऑपरेशन चलते रहेंगे… हम हर तरह की स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। मुठभेड़ में 2 जवान शहीद हो गए जबकि 2 घायल हैं। दोनों घायल जवानों का रायपुर में इलाज चल रहा है, जिनकी स्थिति खतरे से बाहर है। मुठभेड़ में मारे गए नक्सलियों की अभी पहचान नहीं हो पाई है। लेकिन ऐसा बताया जा रहा है कि कई बड़े कैडर्स के नक्सली एनकाउंटर में ढेर हुए हैं।

यह भी पढ़ें:  रायपुर नशे के सौदागरों की जद में! 4 लाख की हेरोइन जब्त