छत्तीसगढ़। (DGP Ashok Juneja) बीजेपी नेताओं की हत्या की जांच के लिए डीजीपी अशोक जुनेजा ने एनआईए (NIA) को पत्र लिखा है। उन्होंने एनआईए के महानिदेशक को पत्र लिखकर जांच की मांग की। बस्तर में हुई तीन जनप्रतिनिधि की हत्या की जांच का अनुरोध किया गया था। बस्तर में विगत सप्ताह तीन जनप्रतिनिधि की हत्या हुई थी। बताया जा रहा है कि माओवादियों का इलाका लगातार सिकुड़ने से नक्सली बौखलाहट में ये हत्याएं हुई है। नक्सली बौखलाहट में जनप्रतिनिधियों, आम नागरिकों को बना रहे निशाना। केंद्रीय सुरक्षा बल और राज्य पुलिस के प्रयास से विगत वर्षों में नक्सली उन्मूलन में सफलता मिली है। यही वजह भी है कि नक्सलियों ने अब नागरिकों को टारगेट किलिंग का अंजाम दे रहे है।
इन हत्याओं के लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा था, केंद्र चाहे तो इसकी जांच एनआईए से करा ले। लेकिन उन्होंने खुद कदम बढ़ाते हुए निर्देश दिए की। छत्तीसगढ़ सरकार की ओर से ही एनआईए से जांच कराने की सिफारिश की जाए। बता दें, भूपेश ने कहा था, जब से कांग्रेस की सरकार आई है तब से नक्सली घटनाओं में भारी कमी आई है। उनकी कमर टूट चुकी है। यही कारण है वे जनप्रतिनिधि और नागरिकों की हत्याएं कर रहे हैं।
बता दें, कि आज और कल बीजेपी अपने नेताओं की हत्या के विरोध में प्रदेशव्यापी प्रदर्शन करने जा रही है। जगदलपुर में आईजी के घेराव आज बीजेपी करने जा रही है। बहरहाल, इन तमाम झंझावतों के बीच भूपेश सरकार ने यह बड़ा कदम उठाया है।
16 जनवरी 2023 को भाजपा नेता और पूर्व सरपंच बुधराम करटाम की संदिग्ध हालत में मौत हुई थी। घर से कुछ दूरी पर ही BJP नेता का शव मिला घा। भाजपा ने इसे हत्या होना बताया था।
5 फरवरी 2023 को बीजापुर जिले के आवापल्ली इलाके के एक अंदरूनी गांव में मंडल अध्यक्ष नीलकंठ कक्केम को माओवादियों ने मारा था।
10 फरवरी 2023 को नारायणपुर के छोटे डोंगर में BJP के जिला उपाध्यक्ष सागर साहू की गोली मारकर हत्या की गई।
11 फरवरी की शाम माओवादियों ने इंद्रावती नदी के पार दंतेवाड़ा-नारायणपुर जिले की सरहद पर BJP नेता रामधर अलामी की हत्या की थी।