लाल किले के पास चलती कार में धमाका: 11 की मौत, 24 घायल

इस हादसे में 11 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 24 लोग घायल हुए हैं। घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है

  • Written By:
  • Updated On - November 10, 2025 / 09:25 PM IST

दिल्ली: सोमवार शाम राजधानी दिल्ली के लाल किले (red fort) के पास बड़ा धमाका हुआ। फोर्ट मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर-1 के पास करीब शाम 6 बजकर 52 मिनट पर चलती कार में जोरदार विस्फोट हुआ। धमाका इतना जबरदस्त था कि कार कुछ ही सेकंड में आग की लपटों में घिर गई और आसपास खड़ी तीन अन्य गाड़ियां भी जल गईं।

इस हादसे में 11 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 24 लोग घायल हुए हैं। घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। धमाके की वजह अभी तक साफ नहीं हुई है।

घटना के बाद पुलिस ने इलाके को पूरी तरह से घेर लिया है। फॉरेंसिक टीम, एनआईए (NIA) और एनएसजी (NSG) की टीमें मौके पर पहुंच गई हैं। CCTV फुटेज खंगाले जा रहे हैं ताकि धमाके की वजह और जिम्मेदार लोगों का सुराग मिल सके।

इस घटना के बाद दिल्ली, मुंबई, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गृह मंत्री अमित शाह से फोन पर बात कर स्थिति की जानकारी ली है।

यह धमाका उस इलाके में हुआ है, जो हमेशा सुरक्षा के लिहाज से बेहद संवेदनशील माना जाता है, क्योंकि यहां देशी-विदेशी पर्यटक बड़ी संख्या में आते हैं।