कोरबा में CAF जवान ने घरेलू विवाद में सास और ससुर को सर्विस राइफल से मारा, पुलिस ने पकड़ा

यह घटना कोरबा जिले के हरदी बाजार पुलिस थाना क्षेत्र में हुई। घटना के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दी और पुलिस को भारी बल के साथ तैनात करना पड़ा।

  • Written By:
  • Publish Date - September 10, 2025 / 06:07 PM IST

कोरबा: छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले (Korba district) में बुधवार को एक चौंकाने वाली घटना घटी, जिसमें छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल (CAF) के एक जवान ने घरेलू विवाद के बाद अपनी सास और ससुर को अपनी सर्विस राइफल से गोली मारकर हत्या कर दी। जानकारी के मुताबिक, इस घटना में दोनों पीड़ितों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों की पहचान 21 वर्षीय कॉलेज छात्रा मदलसा बिन्धराज और 35 वर्षीय राजेश कुमार के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपित जवान को पकड़ लिया है, जब वह भागने की कोशिश कर रहा था।

यह घटना कोरबा जिले के हरदी बाजार पुलिस थाना क्षेत्र में हुई। घटना के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दी और पुलिस को भारी बल के साथ तैनात करना पड़ा।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आरोपी जवान तेसराम बिनझवार उर्फ जगन्नाथ बिनझवार, जो मदवारानी स्थित CAF कैम्प में आर्मरर के पद पर कार्यरत था, दो साल पहले अपनी पत्नी अवध बाई से विवाद के बाद अलग हो गया था। बुधवार को उसने ड्यूटी से अनुपस्थित रहते हुए घर वापस जाकर अपनी सर्विस राइफल ली और ससुराल पहुंचा।

आरोपी ने पहले अपनी सास मदलसा बिन्धराज को दो गोलियां मारीं। जब राजेश कुमार ने उसे रोकने की कोशिश की, तो उसने ससुर को भी दो गोलियां मारीं। इसके बाद वह भागने लगा, लेकिन गांववासियों ने उसे पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया।

पुलिस ने उसकी सर्विस राइफल INSAS और अन्य सामग्री बरामद की है। कोरबा के पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी ने बताया कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि घरेलू विवाद ही इस हत्या का मुख्य कारण था। हालांकि, पूरी घटना की जांच जारी है और पुलिस इसके सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच कर रही है।