रायपुर, 19 जून 2024/ मुख्यमंत्री एवं अध्यक्ष, राज्य नीति आयोग विष्णुदेव साय (Vishnudev sai) ने आज मंत्रालय, नवा रायपुर में आयोजित कैबिनेट की बैठक के बाद सतत् विकास लक्ष्य (SDG) जिला स्तर तक स्थानीयकरण एवं सतत् प्रभावी मॉनिटरिंग की सुनिश्चितता हेतु छत्तीसगढ़ राज्य नीति आयोग द्वारा तैयार की गई ’’एसडीजी डिस्ट्रिक्ट प्रोग्रेस रिपोर्ट, 2023़’’ एवं ’’एसडीजी स्टेट प्रोग्रेस रिपोर्ट (SDG State Progress Report) , 2023’’ का विमोचन किया। इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री द्वय श्री अरूण साव और विजय शर्मा सहित मंत्रिमंडल के सदस्य उपस्थित थे।
राज्य नीति आयोग के उपाध्यक्ष अजय सिंह द्वारा इस अवसर पर जानकारी दी गई कि राज्य नीति आयोग द्वारा तैयार किये गये ’’एसडीजी डिस्ट्रिक्ट प्रोग्रेस रिपोर्ट, 2023़’’ के 82 इंडिकेटर एवं ’’एसडीजी स्टेट प्रोग्रेस रिपोर्ट, 2023’’ के 275 इंडिकेटर में प्रगति के आधार पर विभाग एवं जिला कलेक्टर व विभाग विभिन्न सतत् विकास लक्ष्यों के प्रगति का मूल्यांकन, अनुश्रवण एवं अनुशीलन कर सकेंगे। रिपोर्ट में सामाजिक, आर्थिक, पर्यावरणीय एवं अन्य पहलुओं संबधी इंडिकेटर में प्राप्त प्रगति के आधार पर जिलों को ’स्कोर’ व ’रैंकिंग’ प्रदाय की गई है।
वित्त एवं नीति, आर्थिक एवं सांख्यिकी मंत्री ओ.पी. चौधरी ने बताया कि राज्य नीति आयोग द्वारा सतत् विकास लक्ष्य (एसडीजी) हेतु प्रभावी फ्रेमवर्क का निर्माण, आवश्यकतानुसार नीति प्रारूप का निर्धारण, नीतिओं के बेहतर क्रियान्वयन हेतु अनुशंसा प्रदाय का महत्वपूर्ण कार्य किया जा रहा है। राज्य नीति आयोग द्वारा तैयार की गई ’’एसडीजी डिस्ट्रिक्ट प्रोग्रेस रिपोर्ट, 2023’’ एवं ’’एसडीजी स्टेट प्रोग्रेस रिपोर्ट, 2023’’ तैयार की गई है, जो छत्तीसगढ़ राज्य का सतत विकास लक्ष्य में वर्षवार लक्ष्य (गोल) आधारित एवं जिला आधारित विश्लेषण करती है।
यह भी पढ़ें : गुणवत्तायुक्त शिक्षा वर्किंग ग्रुप की द्वितीय बैठक : विश्व स्तरीय-समावेशी और न्याय संगत शिक्षा पर जोर