BJP में शामिल ‘धर्मजीत सिंह’ का भूपेश पर पलटवार! कहा- चुनाव बतायेगा ‘किसका’ बुढ़ापा खराब होने वाला है

बीजेपी में शामिल होने के बाद आज विधायक धर्मजीत सिंह (MLA Dharamjit Singh) ने भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) के बयान पर पलटवार ...................

  • Written By:
  • Updated On - August 13, 2023 / 06:09 PM IST

रायपुर। बीजेपी में शामिल होने के बाद आज विधायक धर्मजीत सिंह (MLA Dharamjit Singh) ने भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) के बयान पर पलटवार करते हुए कहा, तो चुनाव बतायेगा कि किसका बुढ़ापा खराब होने वाला है। कहा, प्रदेश में शराब बंदी हुई क्या, प्रदेश में कानून व्यवस्था है क्या, सड़कों की हालत खराब है। हमने कई बार कई सरकारों को देखा है, सबको लगता है हमारी सरकार आएगी। मगर ये नहीं होगा अब, 70-75 की बात भूल जाओ, अब सरकार बचाने की बात सोचो भाजपा की सरकार बनेगी।

भाजपा में शामिल होने के बाद धर्मजीत सिंह ने कहा-कांग्रेस को हराना है, कमल खिलाना है। सिंह ने कहा-मैंने 2016 में कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया था। उसके बाद अजीत जोगी के साथ मिलकर हमने नई पार्टी बनाई। जिसमें हमारे पांच विधायक जीते थे और 11% वोट मिला था, लेकिन जोगी जी के निधन के बाद परिस्थितियों कुछ बदली। इसके बारे में आप स्वयं जानते हैं।

मुझे एक राष्ट्रीय पार्टी, जिसमें नरेंद्र मोदी जी जैसे नेता हैं, भारतीय जनता पार्टी जो देश के लिए समर्पित हैं। गरीबों की सेवा कर रहे हैं, दुश्मनों का मुंह तोड़ रहे हैं, ऐसे नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली भारतीय जनता पार्टी में मैं आज शामिल हुआ हूं। इसके पूर्व मुंगेली जिले के लोरमी से जनता कांग्रेस के विधायक धर्मजीत सिंह रविवार को भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए हैं। उनके अलावा रिटायर्ड IFS SSD बड़गैया और धर्मेंद्र गिरी गोस्वामी ने भी भाजपा का दामन थाम लिया है। इन्हें प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने पार्टी की सदस्यता दिलाई।

यह भी पढ़ें : भूपेश का ‘अरुण साव’ पर तंज तो MLA धर्मजीत को कहा-‘अपना बुढ़ापा खराब कर रहे हैं’!