रायपुर। भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक (Former Assembly Speaker Dharamlal Kaushik) ने भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) द्वारा प्रधानमंत्री को लिखी बोनस पर प्रतिबंध हटाने की चिट्ठी को नाटक बताया उन्होंने कहा कि बघेल अब केजरीवाल की भौंडी नकल कर रहे। भाड़े के पत्र लेखकों के द्वारा लिखे पत्र पर ही घटिया राजनीति करना इनका काम रह गया है। कौशिक ने कहा कल प्रधानमंत्री जी बस्तर में थे। तब मिलने का समय नहीं था इनके पास लेकिन पत्र लिखने का समय है। घोषणा पत्र के संयोजक रहे सिंहदेव ने साफ साफ कहा था कि राज्य के पास बोनस आदि देने के लिए पर्याप्त संसाधन है। फिर इसमें केंद्र कहां से आ गया?
कौशिक ने कहा प्रदेश में किसान बंधु को नादान समझने का मुगालता नहीं पालें बघेल। इनमें पूरे कैबिनेट से अधिक पढ़े लिखे और ज्ञानी हैं प्रदेश के किसान वे सब समझते हैं। ऐन चुनाव के समय इन्हें अब बोनस की याद आयी है जब कुर्सी जा रही इनकी। काठ की हांडी इनकी अब नहीं चढ़ेगी। दशकों के लिए इस बार कांग्रेस की विदाई करके मानेंगे किसान।
यह भी पढ़े : BJP का वार! चंद्राकर बोले, कांग्रेसी पहले अपने गिरेबां में झांकें!