धरमलाल बोले, 1 हजार करोड़ के ‘राशन घोटाले’ को सरकार ने स्वीकारा!, देखें VIDEO

By : madhukar dubey, Last Updated : March 21, 2023 | 3:06 pm

छत्तीसगढ़। विधानसभा में आज BJP ने राशन के 1 हजार करोड़ रुपए की गड़बड़ी स्थगन लाया। जिसे लेकर आज पूर्व नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक (Dharamlal Kaushik) ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया, आज महत्वपूर्ण विषय में स्थगन लाया गया। इसमें सहकारी समिति के माध्यम से सरकार के द्वारा चावल, शक्कर, गुड़, चना की आपूर्ति में एक हजार करोड़ रुपए का घोटाला उजागर हुआ है। जिन वस्तुओं को गरीबों को दिया जाना चाहिए था। उसमें बड़ी लापरवाही बरती गई। सरकार ने आज जो जवाब दिया है। उसमें 41 हजार 975 टन चावल, शक्कर 2 हजार 162 टन,गुड़ 270 टन और चना की भारी मात्रा है।

लिखित रूप से सरकार ने सदन में बताया कि अब 4 करोड़ 55 लाख रुपए की वसूली की गई है। 13 दुकान संचालकों पर एफआईआर किया गया है। वहीं 119 दुकानों का आवंटन निरस्त किया गया है। कहा, आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत बड़ा घोटाला उजागर हुआ है।, जिसे सरकार ने लिखित रूप से स्वीकार किया है। कहा, इससे साबित होता है कि इस सरकार में भ्रष्टाचार किस हद तक अपनी जड़ें जमा चुका है।