डॉक्टर ‘रमन सिंह’ बोले, ‘महादेव एप सहित ED’ के सभी मामले में आएगी तेजी! CM के ‘सवाल’ पर सस्पेंस…VIDEO

अब बीजेपी प्रदेश की कमान संभालेंगी। सीएम के सवाल पर आज डॉक्टर रमन सिंह ने कहा, सीएम पद का फैसला शीर्ष नेतृत्व करेगा।

  • Written By:
  • Updated On - December 6, 2023 / 07:06 PM IST

रायपुर। जनता ने कांग्रेस से सत्ता की कुर्सी छीन ली है। ऐसे में अब बीजेपी प्रदेश की कमान संभालेंगी। सीएम के सवाल पर आज डॉक्टर रमन सिंह (Dr. Raman Singh) ने कहा, सीएम पद का फैसला शीर्ष नेतृत्व करेगा। लेकिन उन्होंने कहा, महादेव सट्टा एप की जांच (Mahadev satta app investigation) में और तेजी आएगी। सभी भ्रष्टाचार के मामले की जांच होगी, जो भी सीएम हो। वह निष्पक्ष जांच कराएगा। ऐसे में जाहिर है कि आने वाले समय में कांग्रेस के दौरान जिन मुद्दों को लेकर बीजेपी चुनावी मैदान में उतरी थी, उनकी जांच कराएगी।

2 से 3 दिन के अंदर पर्यवेक्षक आ जाएंगे और सीएम पद पर निर्णय हो जाएगा

पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने सीएम कौन बनेगा, इसके सवाल पर उन्होंने कहा, चूंकि अभी लोकसभा का सत्र चल रहा है, इसमें बीजेपी के शीर्ष लोगों की व्यस्तता भी है, यह सबको मालूम है कि विजय जुलूस आदि में सबकी व्यस्ता रहती है। मुझे लगता है कि 2 से 3 दिन के अंदर पर्यवेक्षक आ जाएंगे और सीएम पद पर निर्णय हो जाएगा।

बुलडोजर चलने पर कहा, प्रशासन समझा गया है अच्छी बात

पूर्व मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह से जब सवाल पूछा गया कि कांग्रेस कह रही है कि अभी मंत्रीमंडल बना नहीं है, सरकार नहीं बनी है लेकिन बुलडोजर चल रहा है। जिस पर उन्होंने कहा, जिस प्रकार से छत्तीसगढ़ में रायपुर और इसके आसपास जो अवैध कब्जे थे, तो प्रशासन समझ गया है कि आने वाली भाजपा सरकार इस तरह के अवैध कब्जे बर्दाश्त नहीं करेगी इसलिए प्रशासन सरकार बदलते ही अपने रवैए में परिवर्तन ला रहा है, यह अच्छी बात है।

अफसरों के बैक डेट पर साइन पर भड़के

उन्होंने कहा, अफसरों द्वारा 3 दिसंबर को बैकडेट में बहुत सारी फाइलों पर साइन की गई हैं। वो मैं समझता हूं, ये सरासर गलत है। जो एक बार मुख्यमंत्री बनने उसकी विवेचना तो करेगा ही। मुझे लगता है कि ये ऐसा समय है। जब तक सरकार का गठन न हो जाए। कोई ऐसे निर्णय लिए नहीं जा सकते। न ही कोई नए आदेश जारी किए जा सकते हैं। ऐसे कार्यकाल में वो अधिकारी आज भी पुराने जितने भी किए हुए काम हैं, उसको सही साबित करने में लगे हुए हैं। उनको मैंने स्पष्ट चेतावनी दिया था, कि एेसी गड़बड़ी करना बंद करो, सरकार बदल गई है, अब छत्तीसगढ़ के हित में काम करना पड़ेगा।

महादेव सट्टा एप पर होगी तगड़ी कार्रवाई

महादेव एप पर डॉक्टर रमन सिंह ने कहा, महादेव बड़ा ही स्पष्ट मामला है। ईडी ने सारे मामले काे देखा है और जांच किया है। और प्रमाण सहित प्रस्तुत किया है। मुझे लगता है कि सरकार बदल गई है, ऐसे में ईडी की वो प्रक्रिया और जितने भी उसमें मामले हैं, उसमें रफ्तार आएगी। इसमें सरकार की प्राथमिकता रहेगी कि जितने तेजी से इस मामले का निराकरण हो सके, उसमें सरकार प्रयास करेगा, जो भी हमार मुख्यमंत्री बनेगा।

यह भी पढ़ें : दीपक बैज बोले, BJP के ‘झूठ’ के आगे सच दब गया! EVM पर निशाना

यह भी पढ़ें : वांग यी और ब्लिंकन के बीच फोन वार्ता