रायपुर। भाजपा के वरिष्ठ नेता पुन्नूलाल मोहले (Senior BJP leader Punnulal Mohale) ने जांजगीर में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष खरगे (National President of Congress Kharge) के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कांग्रेस लोकसभा चुनाव में अपना सूपड़ा साफ होते देख घबराई हुई है। इसलिए कांग्रेस लोगों में संविधान और आरक्षण खत्म होने का डर दिखाकार भ्रम फैला रही है। जबकि मोदी की गारंटी यानी भाजपा के संकल्प पत्र में कहीं भी संविधान बदलने और आरक्षण खत्म हाेने की बात नहीं लिखी है।
अब कांग्रेस बुरी तरह हताश है क्योंकि उसके झूठे न्याय पत्र को जनता नाकार चुकी है। इस कारण कांग्रेस तमाम तरह के प्रोपोगंडा रच रही है। यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी अपने हर भाषण में अपील कर रहे है कि कांग्रेस संविधान और आरक्षण खत्म होने का डर लोगों को दिखाकर वोट पाना चाहती है। मोदी जी का नारा है कि सबका साथ-सबका विकास और सबका विश्वास। इसी मूल मंत्र पर चलकर छत्तीसगढ़ की जनता मोदी को तीसरी बार पीएम बनाने के लिए यहां की 11 की 11 लोकसभा सीटें जीता कर उनकी झोली में डालेगी।
पुन्नूलाल मोहले ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के काम और गारंटी की छत्तीसगढ़ ही नहीं पूरे देश में प्रचंड लहर चल रही है। इससे कांग्रेस को घबराहट है कि अगर पीएम मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बन गए तो कांग्रेस और इंठी गठबंधन दलों के भ्रष्ट नेताओं को जेल जाना होगा। क्योंकि इन लोगों ने देश को अपनी परिवारवाद की नींव पर खड़ी पार्टी के जरिए 60 सालों तक सिर्फ लूटने का काम किया है। लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार के चलते कांग्रेस और इसके इंडी गठबंधन दलों के भ्रष्टाचार पर लगाम लग गई है। इनकी काली कमाई के सभी रास्ते मोदी ने जी बंद कर दिए हैं। इस वजह से मुद्दाविहिन हो चुकी कांग्रेस और इसके नेता जनता में भ्रम और मोदी जी के बारे में दुष्प्रचार में लगे हैं। ताकि जनता के वोट लेकर फिर से केंद्र में पूर्ववर्ती यूपीए सरकार की तरह भ्रष्टचार कर सकें।
यह भी पढ़ें : आज खाते में आएगी ‘महतारी वंदन योजना’ की तीसरी किस्त! श्रमिक होंगे सम्मानित